महिला शाखा तुलसी "सखी ग्रुप" ने 101तुलसी के पौधों का वितरण किया
वीरेंद्र सिंह सेंगर
औरैया । जनपद की एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया की महिला शाखा तुलसी "सखी ग्रुप" द्वारा जीवनधारा पौधारोपण के अंतर्गत आज दिनांक 11 अगस्त 2023 दिन शुक्रवार को शाम 4 बजे फूलमती मंदिर, औरैया में समिति की सदस्यों द्वारा जरूरतमंद लोगों, राहगीरों व महिलाओं को 101 तुलसी के पौधों का वितरण किया गया, तुलसी शाखा "सखी ग्रुप" की अध्यक्ष मधु शर्मा व शाखा की संरक्षक लक्ष्मी बिश्नोई ने पौधा वितरण कार्यक्रम में बताया कि तुलसी शाखा का उद्देश्य हर घर में तुलसी का पौधा पहुंचाना हैं, उन्होंने बताया कि जिस घर में तुलसी मैया विराजमान होती हैं, वह घर मंदिर का स्वरूप होता हैं, तुलसी 24 घंटे ऑक्सीजन देती है, तुलसी गुणों की खान है, जबकि तुलसी दल का दैनिक उपयोग करने से तमाम असाध्य बीमारियां दूर रहती हैं, शाखा की अध्यक्ष ने बताया कि तुलसी शाखा की सदस्यों द्वारा लोगों के घरों में जाकर अभी तक 2355 तुलसी के पौधे भेंट किए गए कार्यक्रम संयोजक गुड्डन गुप्ता ने बताया कि घर-घर में तुलसी का पौधा पहुंचाने का अभियान अनवरत जारी रहेगा। पौधा वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एकता गुप्ता, कृष्णा, मीरा गुप्ता, नीलम अग्रवाल, माया, उर्मिला, रजनी गुप्ता, अर्चना, सुनीता चौबे, उषा गुप्ता, रीता, लक्ष्मी, मिथलेश वर्मा, अनीता पोरवाल, दुर्गावती, रजनी पुरवार, शिवकांती, प्रभा, माधुरी बिश्नोई, खुशी आदि सदस्या मौजूद रहीं।
What's Your Reaction?