जनपद की बेटी के बिग बॉस में पहुंचने पर लगा बधाइयों का तांता, पंचनद पर्यटन एवम प्रवास ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष ने दी बधाई

Jun 26, 2024 - 16:33
 0  81
जनपद की बेटी के बिग बॉस में पहुंचने पर लगा बधाइयों का तांता, पंचनद पर्यटन एवम प्रवास ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष ने दी बधाई

पंचनद धाम औरैया। प्रदेश के ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश के एकमात्र पवित्र पांच नदियों यमुना, चंबल, सिंध, पहूज और कुंवारी के पवित्र महासंगम क्षेत्र जनपद की गरीब घर की लड़की के बिग बॉस में पहुंचने पर खुशी की लहर दौड़ गई तथा उसे बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

इसी की खुशी का इजहार करते हुए पंचनद पर्यटन एवं प्रवास ट्रस्ट की संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सेंगर ने पवित्र पंचनद धाम की ओर से बेटी शिवानी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि इस समय जनपद की लाडली को आप लोगों के प्रेम और सहयोग की आवश्यकता है जिसमें आपको उसके पक्ष में वोट करना है लेकिन वही विश्वास सूत्रों से पता चला है कि उसकी कामयाबी पर कुछ लोग ग्रहण लगाने की कोशिश कर रहे हैं जिनको उसके प्रशंसकों द्वारा किए गए वोट का भरपूर फायदा न मिल सके अतः आप लोगों से निवेदन है कि जनपद की लाडली शिवानी को आप अपना भरपूर सहयोग समर्थन देकर उसको वोट अवश्य करें जिससे बिग बॉस में पहुंचने पर जनपद की लाडली संपूर्ण देश में ही नहीं बल्कि विश्व बिरादरी में अपनी ख्याति का डंका बजा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow