मिशन शक्ति अभियान के तहत 15 दिवसीय कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन मिशन शक्ति अभियान 3.0 में महिला कांस्टेबल बीट व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 15 दिवसीय अभियान का आज शुभारंभ किया गया है। जिसमें महिला कांस्टेबल (शक्ति दीदी) अधिक से अधिक संख्या में बीट और गांवों में जाकर शिकायतों को सुनेंगे और सरकार की कल्याणकारी और सुरक्षा योजनाओं के बारे में जागरूक करेंगे। जिसके क्रम में पुलिस लाइन उरई स्थित सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक जालौन की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन कर जनपद के थानों पर गठित महिला सुरक्षा विशेष दल के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी, महिला कल्याण विभाग, वन स्टॉप सेन्टर के अधिकारीगण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?