भूतपूर्व सैनिकों ने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय पर मनाया पर 77वां स्वतंत्रता दिवस
वीरेंद्र सिंह सेंगर
इटावा। जनपद के भूतपूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया ने पंद्रह अगस्त आजादी का जश्न अपने सभी पूर्व सैनिकों के साथ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में कमाण्डर हिदाय उल्ला साहब के साथ झंडा रोहण किया उसके बाद जिला सैनिक कल्याण अधिकारी और प्रताप सिंह भदौरिया के साथ सभी सैनिकों ने देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठा और कर्तव्य परायणता की शपथ गृहण की उसके बाद शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस मौके पर कमाण्डर हिदाय उल्ला व कार्यालय के सभी पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया, कैप्टन सुरेश सिंह, कैप्टन अनिल कुमार, कैप्टन शैलेन्द्र सिंह,जगमोहन सिंह, राकेश सिंह, सूरज पाल, हरपाल सिंह, मुनुआं सिंह चौहान, राम, उपेन्द्र सिंह, उदय प्रताप सिंह, शिवजीत सिंह,नारायण सिंह, सोहन लाल, अखिलेश सिंह, चन्द्र बदन सिंह, बिसराम सिंह, सुरेन्द्र सिंह, आलोक सिंह, शैलेन्द्र शुक्ला और बहुत सारे पूर्व सैनिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।।
What's Your Reaction?