शराब के ठेका को हटाए जाने की एस डी एम से की मांग
कोंच(जालौन) शासन द्वारा निर्धारित आवकारी नीति के तहत कोई भी शराब का ठेका गांव के अंदर स्कूल व मन्दिर के आस पास नहीं खोला जा सकता और न ही शराब की बिक्री की जा सकती है और इसे दण्डनीय अपराध माना गया है लेकिन सभी नियमों को जानते हुए भी आला अधिकारी मौन साधे बैठे रहते हैं इन्ही आदर्शो की अनदेखी करते हुए तहसील क्षेत्र के ग्राम महेशपुरा में ग्राम के अंदर शराब की दुकान स्थित है जहां पर भगवान शंकर का मंदिर है और महिलाएं पूजा करने हेतु आती हैं तो उन्हें परेशानियों से दो चार होना पड़ता है वहीं पास में ही बच्चों का विद्यालय भी स्थित है जिससे स्कूल के बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और मुहल्लेवासियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्राम के निवासियों ने उपजिलाधिकारी अतुल कुमार से जनहित में ग्राम के अंदर स्थित देशी शराब के ठेके को हटवाए जाने की गुहार लगाई है इस दौरान आलोक सिंह वृजेश कुमार सराफत खां रमाकांत गीता देवी सुमन देवी सहित ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
What's Your Reaction?