दरक चुके सभागार का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, जल्द बनेगा नया सभागार

कोंच (जालौन)- जीर्णशीर्ण हो चुके तहसील सभाकक्ष को गिराकर अब नया सभाकक्ष बनाया जाएगा जिलाधिकारी ने लोकनिर्माण के सहायक अभियंता को तहसील सभाकक्ष की मालियत निकालकर गिराने के लिए नीलामी प्रकिया कराए जाने के निर्देश दिए।
तहसील परिषर ने बना सभाकक्ष अब बैठने की स्थिति में नही रहा है यह सभाकक्ष कभी भी गिरकर धाराशाही हो सकता है हालांकि कुछ माह पूर्व इस सभाकक्ष को बड़ाने का कार्य नगर पालिका द्वारा कराया गया था लेकिन कई लाख रुपये ख़र्च हो जाने के बाद भी सभाकक्ष का इस्तेमाल नही हो पाया स्थिति यह है कि सभाकक्ष की दीवारों में दरारे आ चुकी है जिस कारण कभी समय से बन्द पड़ा है अब इस सभाकक्ष गिराकर इसके स्थान पर नया सभाकक्ष भवन बनाये जाने की योजना बनी है एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया कि नया सभाकक्ष जल्द ही बनाया जाएगा सोमवार को सम्पूर्ण समाधान के उपरांत डीएम राजेंश पांडेय ने जीर्णशीर्ण हो चुके तहसील सभाकक्ष का निरीक्षण किया और लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता क्षितिज विवेक को सभाकक्ष भवन की मालियत निकालकर उसकी नीलामी गिराने के लिए एक समाप्त के अंदर कराने के निर्देश दिए इस दौरान एसपी डॉ० दुर्गेश कुमार एसडीएम ज्योति सिंह सीओ अर्चना सिंह प्रभारी तहसीलदार जिंतेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






