जिला पंचायत के रिक्त वार्ड संख्या 10 पहाड़ गांव का मतदान 6 सितंबर को, मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराये - जिला निर्वाचन अधिकारी

Sep 3, 2023 - 09:42
 0  24
जिला पंचायत के रिक्त वार्ड संख्या 10 पहाड़ गांव का मतदान 6 सितंबर को, मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराये - जिला निर्वाचन अधिकारी

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

 उरई जालौन जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) चाँदनी सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ०प्र०, लखनऊ की अधिसूचना के क्रम में नामांकन प्रक्रिया के उपरान्त सदस्य जिला पंचायत के रिक्त वार्ड सं0-10 पहाडगाँव का मतदान दिनांक 06.09.2023 को मतदान सम्पन्न कराया जाना है। मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से मतदान केन्द्र/स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कराया गया जिसमे सम्बन्धित उप जिलाधिकारी के पत्र के द्वारा अवगत कराया गया है कि रिक्त पद के मतदान हेतु बनाये जाने वाले कतिपय बूथों/मतदेय स्थलों के भवन/इमारत को गिरा दिया गया है अथवा जर्जर है। तत्क्रम में पूर्व निर्धारित मतदान केंद्र/स्थल के भवन जर्जर/गिरा दिए जाने के कारण उत्पन्न अपरिहार्य परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए निम्न विवरणानुसार नवीन निर्धारित मतदान केंद्रों/स्थलों पर मतदान सम्पन्न कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि *ग्राम भेंपता में* पूर्व निर्धारित मतदान केंद्र/स्थल 61-62 प्राथमिक पाठशाला भेंपता नवीन निर्धारित मतदान केंद्र/स्थल 61-62 पूर्व माध्यमिक विद्यालय भेंपता, *ग्राम पिण्डारी में* पूर्व निर्धारित मतदान केंद्र/स्थल 122-123 प्राथमिक पाठशाला कन्या पिण्डारी नवीन निर्धारित मतदान केंद्र/स्थल 122-123 प्राथमिक पाठशाला पिण्डारी, *ग्राम अण्डा में* पूर्व निर्धारित मतदान केंद्र/स्थल 146-147-148 कन्या प्राथमिक पाठशाला अण्डा नवीन निर्धारित मतदान केंद्र/स्थल 146-147-148 जूनियर हाईस्कूल अण्डा, *ग्राम भरसूड़ा में* पूर्व निर्धारित मतदान केंद्र/स्थल 16- प्राथमिक पाठशाला कन्या भरसूड़ा नवीन निर्धारित मतदान केंद्र/स्थल 16- प्राथमिक पाठशाला भरसूड़ा अतिरिक्त कक्ष, पूर्व निर्धारित मतदान केंद्र/स्थल 17-18 प्राथमिक पाठशाला बालक भरसूड़ा नवीन निर्धारित मतदान केंद्र/स्थल 17-18 उच्च प्राथमिक विद्यालय भरसूड़ा में मतदान सम्पन्न कराया जाएगा।

अतः तद्नुसार सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मतदान/निर्वाचन प्रक्रिया से सम्बंधित कार्यवाही सम्पन्न करायी जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow