ग्राम कुठौदा के ग्रामीणों ने डीएम को सौपा ज्ञापन

May 26, 2025 - 18:40
 0  204
ग्राम कुठौदा के ग्रामीणों ने डीएम को सौपा ज्ञापन

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम कुठौन्दा के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि 

 आबास के पश्चिम दिशा की तरफ एक खाली जगह है जहां गाँव का बाजार लगता था बाजार में गाँव व आस-पास के गाँव के व्यक्ति दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे तथा समस्त गाँव का निकास भी बाजार में है बाजार में एक बरगद का ब्रक्ष लगा हुआ था जो गाँव में आस्था का केन्द्र जिसकी महिलाये पूजा अर्चना करती है बाजार के दक्षिण दिशा की तरफ विन्दा लाला का मकान स्थित था उसके उक्त मकान को गाँव के एक दवंग व्यक्ति रमाकान्त मिश्रा के पिता ने खरीद लिया तथा मकान के सामने एक वर का पेड़ लगा हुआ था रमाकान्त मिश्रा के मकान सामने खाली पट्टी वाजार की जगह को देखकर रमाकान्त मिश्रा व उनके भाई राम नरेश मिश्रा पुत्र गण कृष्ण दत्त निवासी ग्राम कुठौन्दा की नियत खराब हो गयी और बाजार की जगह पर कब्जा करने की नियत से पहले उक्त खाली जगह पर लगे पेड़ की टहनियां काटने लगे और धीरे-धीरे अपने जानवर बांधने लगे और समर से उन्हें वही नहलाने लगे जिससे मोहल्ले में गन्दगी का अम्बार लगने लगा है जब गाँव वालों को कठिनाई होने लगी तो प्रार्थी व् कुछ गाँव वाले उक्त रमाकान्त से मिले तो वह प्रार्थी व गाँव वाला से कहने लगे कि हम केवल अपने जानवर बांध रहे है अभी हमारे पास पर्याप्त जगह नहीं है जैसे ही की नियत केवल खाली जगह पर जानवर बधाते है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow