ताजिया जुलूस जल्द खत्म करने पर बनी सहमति, रात्रि 8बजे तक ठंडे हो जायेंगे ताजीये
कोंच(जालौन) चहल्लुम का जुलूस बड़े ही हर्षोउल्हास के साथ प्रति वर्ष निकाला जाता है और देर रात्रि तक ताजिया नगर में भ्रमण करते हुए कर्बला पहुंचते है लेकिन दिन गुरुवार को ही सनातन धर्म मे जन्माष्टमी का पर्व भी है और उसके अगले दिन क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत में लिए हुए मतदान की मतगणना भी होनी है जिस पर प्रशासन ने ताजियादारों एवं गणमान्य अल्प संख्यक समाज के लोगों को बुलाकर एक आपात बैठक की जिसमें गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए अल्प संख्यक समाज एवं तजियादारों ने परिस्थितियों के चलते इस बर्ष रात्रि 8 बजे तक जुलूस पूर्व कर लिए जाने का आश्वासन दिया आपको बता दें कि नगर की हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पूरे जनपद में दी जाती है और यहां पर स्थानीय स्तर पर हिन्दू मुस्लिम के त्यौहारों को मिलजुलकर मनाते चले आए रहे है इस अवसर पर हाजी रहम इलाही कुरैशी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि जन्माष्टमी पर्व होने के कारण बिधुत व्यबस्था ज्यादा देर तक बंद न रहे और जन्माष्टमी का पर्व अच्छे से मनाया जा सके इसलिए हम लोगों ने फैसला लिया है कि चहल्लुम का जुलूस लगभग रात्रि 8 बजे तक सम्पन्न कर लिया जाएगा इसके उपरांत हम दोनों धर्म के लोग मिलकर जन्माष्टमी का त्यौहार मनाएंगे उक्त के सम्बंध में उपजिलाधिकारी अतुल कुमार ने भी मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि अल्प संख्यक समाज के लोगों ने प्रशासन का सहयोग करते हुए रात्रि 8 बजे तक चहल्लुम का जुलूस सम्पन्न किये जाने की बात कही है जिससे बिधुत सुविधा नागरिकों को मिल सके और जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा सके वहीं उन्होंने यह भी बताया कि ताजिया रूट पर साफ सफाई के साथ साथ सुरक्षा व्यबस्था के निर्देश दे दिए गए है जिससे चहल्लुम का जुलूस शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी राम सिंह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक हाजी आरिफ अली शाह अनवार खलीफा सहित तजियादार मौजूद रहे।
What's Your Reaction?