मंदिरों और घरों में खीरे के डंठल से प्रकटे देवकीनंदन, गाईं गयी बधाइयां

Sep 7, 2023 - 17:29
 0  76
मंदिरों और घरों में खीरे के डंठल से प्रकटे देवकीनंदन, गाईं गयी बधाइयां

कोंच(जालौन) करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक प्रेम और शांति के प्रवर्तक योग योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण का प्राकट्योत्सव भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी को श्रद्धा और भक्ति के साथ उत्साह पूर्वक मनाया गया सनातनी घरों और मंदिरों में खीरे के डंठल से जैसे ही देवकीनंदन का प्राकट्य हुआ घंटे घड़ियालों की ध्वनि से वातावरण गुंजायमान हो उठा कन्हैया के अवतरण पर कृष्ण के भजन कीर्तन करके लोगों ने उत्सव मनाया 

भाद्र कृष्ण अष्टमी गुरुवार को सुबह से ही लोग जन्माष्टमी की तैयारियों में जुट गए थे घरों के दरबाजों और गृह मंदिरों के द्वार आम्रपत्रों से निर्मित वंदनवारों से बहुत ही सुघड़ तरीके से सजाए गए थे पूजा स्थल सुंदर सुंदर झांकियों से सजाए गए थे कान्हा के आगमन अवसर पर लोगों ने व्रत रखा कन्हैया के लिए नए वस्त्राभूषण भी मंगाए गए सायं वेला में देवकीनंदन के प्राकट्य का शुरू हुआ सिलसिला आधी रात तक जारी रहा सनातन धर्मावलंबियों के घरों में रात्रि के प्रथम प्रहर में ही कृष्णावतरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ घर परिवार के सभी लोगों ने इस अद्भुत अवसर का पूरा आनंद लिया सर्व प्रथम लड्डू गोपाल को पंचामृत स्नान कराया गया तत्पश्चात् हवन पूजन के बाद धूप दीप और नैवेद्य कन्हैया को निवेदित किए गए और आरती उतारी गई मंदिरों में भी जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया मुख्य आयोजन गल्ला व्यापारियों की धर्मार्थ कार्यों के लिए बनी धर्मादा रक्षिणी सभा द्वारा संचालित श्री कल्याणराय मंदिर और स्वर्णकार समाज के श्री मुरलीमनोहर मंदिर में आयोजित हुए जवाहर नगर पोस्ट ऑफिस के पास स्थित श्री कल्याणराय मंदिर में संस्था की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में विद्वान ब्राह्मणों ने वेदध्वनि के बीच भगवान कृष्ण के प्राकट्य का अनुष्ठान संपन्न कराया पुजारी ने आरती उतारी और प्रसाद वितरित किया गया श्री मुरलीमनोहर मंदिर में भी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष चतुर्भुज चंदेरिया एवं अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में धूमधाम से कृष्ण प्राकट्योत्सव मनाया गया मंत्री अनिल कपूर चंदू सोनी पवन खिलाड़ी मंदिर के पुजारी जयनारायण शर्मा रामकिशोर सोनी आनंद गुप्ता अनिल कपूर जयहिंद सोनी डीके सोनी आदि मौजूद रहे वहीं गढी स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में भी जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया और भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow