कुत्तों के हमले से राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल, ग्रामीणों की सर्तकता से बची जान
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/ जालौन घटना जनपद जालौन की कालपी कोतवाली के कदौरा ब्लॉक में बरही गांव की बताई जा रही है जहां गुरूवार की शाम को गांव के कई आवारा कुत्तों ने मिलकर राष्ट्रीय पक्षी मोर को नोचकर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों को भगा कर मोर की जान बचाई। कुत्तों के हमले से मोर बुरी तरह से लहुलुहान हो गई है।
प्राप्त सूत्रों से पता चला है कि आज शुक्रवार को सुबह कालपी कोतवाली क्षेत्र के बरही गांव के चार से पांच आवारा कुत्ते एक राष्ट्रीय पक्षी मोर को नोच रहे थे । कुछ ग्रामीणो ने जब यह देखा तो उन्होने कुत्तों को खदेड़कर किसी तरह मोर को बचाया। गांव के लोगों ने बताया कि मोर के घायल होने की सुचना तत्काल वन अधिकारी तथा कर्मचारियो को
दी गई। सुचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे । तथा घायल मोर को उपचार के लिए कालपी पशु चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा घायल मोर का इलाज किया गया ।
What's Your Reaction?