अस्पतालों में अग्निशमन अधिकारियों ने आवश्यक निरीक्षण करके परखी व्यवस्थाएं

Sep 9, 2023 - 18:03
 0  43
अस्पतालों में अग्निशमन अधिकारियों ने आवश्यक निरीक्षण करके परखी व्यवस्थाएं

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी(जालौन)। शनिवार को अग्निशमन कालपी के प्रभारी अधिकारी एम.पी बाजपेई के नेतृत्व में जवानों के द्वारा निजी तथा सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण किया गया। कई स्थानों में कमियां पाए जाने पर संचालकों की फटकार लगाई गई। इस दौरान मार्क ड्रिल करके आग से बचाव के उपाय बताकर जागरूक भी किया गया। 

अग्निशमन विभाग की टीम ने किलकारी मेडिकल सेंटर, कालपी हॉस्पिटल तथा खुशी पैथोलॉजी का निरीक्षण किया गया।अस्पतालों में फायर सर्विस एवं अग्निशमन यंत्रों की हकीकत को।परखा गया। किलकारी अस्पताल में विभाग की अनापत्ति प्रमाण पत्र पाया गया तथा कमियां पाए जाने पर अस्पताल के संचालकों को हिदायत दी गई। अग्निशमन यंत्रों को व्यवस्थित तरीके से स्थापित कराया जाए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के कर्मचारियों तथा जनता को आग से बचाव के उपाय बताए गए तथा आग लगने पर अस्पताल में फंसे मरीजों को निकालने को लेकर जागरूक किया गया। फायर सर्विस के जवानों ने मॉक ड्रिल करके कई प्रकार की जानकारियां दे करके जागरूक किया। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी अग्निशमन व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। टीम में विनोद कुमार, रणवीर सिंह, इंद्रजीत कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow