खस्ताहाल हुई सड़कों पर हिचकोले खा रहे वाहन सवारो को मिलेगी राहत

Sep 14, 2023 - 17:29
 0  48
खस्ताहाल हुई सड़कों पर हिचकोले खा रहे वाहन सवारो को मिलेगी राहत

अमित गुप्ता

संवाददाता

कदौरा/जालौन मुख्यमंत्री के आदेश का असर दिखाई देने लगा है बारिश के बाद जल्द ही जिले की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत की जाएगी पीडब्ल्यूडी विभाग ने 53 सड़को की मरम्मत के लिए 15 करोड़ रुपए का बजट शासन से मांगा है अगर सब ठीक रहता है तो दीपावली के बाद से सभी सड़को में मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा ।

गौरतलब है की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सभी सड़को को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश विभागो को दिया है इतना ही नहीं बल्कि विभाग को ज्यादा खस्ता हाल सड़को की मरम्मत के भी निर्देश दिए गए है सीएम के आदेश आते ही विभाग ने खस्ता हाल सड़को की स्तिथ देखने के लिए कार्यालय छोड़ दिया है लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड 3 ने शासन को 53 खस्ता हाल सड़को की मरम्मत के लिए 15 करोड़ 5 लाख 78 हजार रुपए का स्टीमेट बना कर भेजा है और बजट की मांग की है जब की अन्य विभागो ने भी अपने स्तर से तैयारी शुरू करते हुए शासन से बजट की मांग की गई है । 

इनसेट

कदौरा । ब्लाक क्षेत्र की कई सड़के कई वर्षो से बेहद खस्ता हाल है आसपास के बाशिंदे कई बार सड़क निर्माण की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों से मांग कर चुके है जिसमे से मुख्य सड़के बबीना से हंसा मार्ग ,बबीना से इटौरा मार्ग सहित अन्य मार्ग बेहद खस्ता हाल थी वहा के वाशिंदो को अब उन्हें उम्मीद की किरण दिखाई देने लगी है की जल्द ही उनके दरवाजे पर बनी सड़क में भी वाहन फर्राटा भरेगी 

इनसेट

कदौरा । मुख्यमंत्री के आदेश के पूर्व ही लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड 3 ने जनपद में गड्ढा मुक्त सड़क बनाने का टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है बरसात के बाद जल्द ही गड्ढा मुक्त अभियान शुरू हो जाएगा । 

क्या कहते जिम्मेदार

53 सड़को की मरम्मत के लिए शासन से बजट की मांग की गई है बजट आते ही मरम्मत कार्य शुरू करा दिया जाएगा जब की गड्ढा मुक्त अभियान बरसात के बाद शुरू कर दिया जाएगा । अंचल वर्मा सहायक अभियंता निर्माण खंड 3 लोक निर्माण विभाग उरई 

मार्ग रास्ता धनराशि

मसगाव मुस्तकिल 0,550 मीटर 5.50 लाख

ईंटो अजीतापुर 3 किलोमीटर 54.75 लाख

बेतवा घाट से हेमंतपुरा 1.95 किलोमीटर 25 लाख

बड़ी नदी से कुकहनु 1 किमी 27 लाख

नंगवा से चतेला 1 किमी 10लाख

रसूलपुर से कुतुबपुर 1.5किमी 15 लाख

शेखपुर से गुढा 0.85मीटर 8.50लाख

सिरसा लहर से जरगाव 1.50किमी 15 लाख

किरवाहा संपर्क मार्ग 0.70 मीटर 7 लाख

सरैनी संपर्क मार्ग 2.07किमी 25.51 लाख

उमरी से भीमगाव 1.65 किमी 16.50 लाख

बिचौली से लुहारी 1.50किमी 15 लाख

सरसई से सेम 3.30 किमी 33 लाख 

चुरखी से बम्होरी खुर्द 1.60 किमी 16 लाख

सलेमपुर कालपी 1.50 किमी 15 लाख

निरीक्षण भवन कालपी 1 किमी 10 लाख

आटा से रजवाहा 4.85 किमी 48.50 हजार

सिम्हारा शेखपुर 2 किमी 20 लाख

मुसमरिया संपर्क मार्ग 0.20 किमी 2 लाख 

सिकरी रहमानपुर से खल्ला 0.75किमी 7.37 लाख

कुरहैना आलमगीर 1.17 किमी 18.30 लाख

सरसई डेरा से कुन्हेटा 1.48 किमी 14.80 लाख

सुरौला 1 किमी 15.50 लाख

पाटीपुरा 1.25 किमी 26.25 लाख 

जलालपुर चूरखी 0.50 किमी 10.50 लाख 

बारा कुशमरा 0.15 किमी 9.75 लाख

 सिमरन पाल सरैनी मार्ग 6.95 किमी 166 लाख

बबीना हांसा देवराहत मार्ग 1.20 किमी 103.20 लाख

मड़ैया जीतामऊ मार्ग 1 किमी 25.60 लाख

इटौरा बबीना मार्ग 8 किमी 158.36 लाख

हरियापुर मंगरौल मार्ग 0.15 किमी 12.90 लाख

हदरुख से अतरछला 1.50 किमी 15 लाख हरसिंगपुर से ईंटो 2 किमी 33.75 लाख 

मिहौना मार्ग 1.50 किमी 42.50 लाख

सरैनी इगुई 2 किमी 37.54 लाख

निबहना से उरकला 3.20 किमी 43 लाख

सरसई चुरखी मार्ग 3.50 किमी 35 लाख

सुनेहटा संपर्क मार्ग 4 किमी 40 लाख

चमारी 1.20 किमी 20.25 लाख

बबीना मरगाया मार्ग 3.58 किमी 66.05 लाख

 जमरेही संपर्क मार्ग 1.95 किमी 27.75 लाख

देवीपुरा संपर्क मार्ग 1 किमी 10 लाख

लुहरगांव 1.70 किमी 17 लाख उकसा 2.45 किमी 24 लाख

आटा से नूरपुर 3 किमी 30 लाख

सिरसा कलार से हदरूख 4 किमी 40 लाख

बवाई से चरसैनी 2 किमी 20 लाख

दौलतपुर से जलालपुर 3 किमी 39.90 लाख मटरा 0.85 किमी 16.75 लाख

बमौरा 0.70 किमी 7 लाख रुपए

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow