आतंकवाद के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी फूंका पुतला

अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन, जम्मू कश्मीर में नृशंस आतंकवादी हमले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से प्रसिद्ध बैसरन घाटी में घूमने गये पर्यटकों के ऊपर टी आर एफ के आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलियों से हमला कर 28 लोगों को मौत के घाट उतार दिया जिसके विरोध भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में एवं मण्डल अध्यक्ष हेमंत शाहू की अगुआई में तख्तियों को लेकर जुलस निकाला और पाकिस्तान मुर्दाबाद के साथ नारेबाजी करते हुए सभी ने आतंकवादियों का पुतला फूका और मृतक आत्माएं के शांति के लिए अल्प मौन धारण किया,और केंद्र सरकार से मांग की कि नृशंस हमले के दोषियों को पहचान कर कड़ी सजा दिलवाई जाए
इस दौरान,नगर पंचायत के प्रतिनिधि रविकांत शिवहरे,आफताब अहमद,नवीन श्रीवास्तव,प्रेम नारायण तिवारी,अमित शिशोदिया,रवि सिंह,डॉ सत्य प्रकाश,सूर्य पाल गौर,हरि महाराज,जगदीस पाल,दुर्गेश दिर्वेदी,नरसिंह दास,श्याम सिंह चंदेल,मंगल तिवारी,राम जी,जय नारायण,राजू सिंहः,पीयूष शर्मा,पंकज,शशिकांत निराला,कैलास,योगिआदेसनाथ,आदि मौजूद रहे
What's Your Reaction?






