एम बाई उस्मानी इंटर कॉलेज में एक दिवसीय स्काउट शिविर का हुआ आयोजन

Sep 16, 2023 - 17:05
 0  26
एम बाई उस्मानी इंटर कॉलेज में एक दिवसीय स्काउट शिविर का हुआ आयोजन

रोहित गुप्ता 

उतरौला बलरामपुर। उतरौला के एम वाई उस्मानी इंटर कॉलेज में आयोजित एक दिवसीय स्काउटर्स गाइडर्स विगनर्स कोर्स शनिवार को का सम्पन्न हुआ। जिसमें राजकीय, सहायता प्राप्त, वित्त विहीन इंटर कॉलेज सीबीएसएसई बोर्ड से फातिमा स्कूल के स्काउटर्स गाइडर्स ने प्रतिभाग किया। एकदिवसीय प्रशिक्षण में शिक्षकों को बिगनर्स कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंदराम के द्वारा किया गया। बिगनर्स कोर्स में 25 शिक्षकों ने भाग लिया। प्रतिभागी शिक्षकों को जिला संगठन आयुक्त के द्वारा स्काउटिंग गाइर्डिंग के विषय से संबंधित जानकारी स्काउटिंग गाइडिंग के आधारभूत तत्व, स्काउटिंग गाइडिंग की संक्षिप्त इतिहास, स्काउट गाइडिंग क्या है, प्रतिज्ञा और नियम, आदर्श वाक्य, चिन्ह, सैल्यूट, बायां हाथ मिलाने का तरीका, वर्दी और संगठनात्मक संरचना के साथ यूनिट के गठन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एम वाई उस्मानी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अब्दुल हाशिम खान ने कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षित शिक्षक अपने विद्यालय में स्काउट गाइड के यूनिट का गठन कर बच्चों को स्काउटिंग गाइडिंग के संदर्भ में जानकारी प्रदान कर उन्हें एक योग्य और व्यवस्थित नागरिक बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे। स्काउटिंग कार्यक्रम को अनिवार्य रूप से लागू करने हेतु विस्तृत चर्चा किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला स्काउट गाइड सचिव मोहिउद्दीन अहमद सिद्दीकी ने समस्त समस्याओं को जिला विद्यालय निरीक्षक को अवगत कराते हुए उसके समाधान का आश्वासन स्काउट गाइड को दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow