नगर पालिका क्षेत्र में शुद्ध पानी की आपूर्ति के लिए प्रमुख स्थानों पर लगाए गए अधिकांश वाटर कूलर खराब
रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला बलरामपुर । उतरौला नगर पालिका क्षेत्र में शुद्ध पानी की आपूर्ति के लिए प्रमुख स्थानों पर लगाए गए अधिकांश वाटर कूलर खराब हैं। इनसे पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। ऐसे में बाजार आने वाले राहगीर पीने के शुद्ध पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। नगर पालिका क्षेत्र में प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर वाटर आरओ कूलर लगे हुए हैं। इनमें से अधिकांश वाटर कूलर खराब हैं। कुछ वाटर कूलर चालू हैं, लेकिन उनमें से फिल्टर पानी की जगह टंकी का सादा पानी ही निकल रहा है। सड़क किनारे लगे वाटर कूलर राहगीरों व अन्य प्यासे लोगों को राहत देते हैं। नगर वासियों का कहना है कि खराब चल रहे वाटर कूलरों को शिकायत के बाद भी सही नहीं कराया जा रहा है। गर्मी के अलावा कोई भी मौसम हो पानी की मांग हमेशा बनी रहती है। खराब वाटर कूलर सही कराने के लिए नगर पालिका कोई रुचि नहीं ले रहा है।
करबला के निकट मोटे शाह बाबा के मजार के बाहर लगवाया गया वाटर कूलर पिछले कई महीने से खराब है। दरगाह पहुंचने वाले जायरीनों व अकीदतमंदों को पानी के लिए भटकना पड़ता है। खराब वाटर कूलर शोपीस बना हुआ है। वाटर कूलर सही कराए जाने से लोगों को राहत मिलेगी। टैक्सी स्टैंड पर लगा वाटर कूलर पिछले एक महीने से खराब है। जिस कारण लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है। मजबूरन बोतलबंद पानी खरीद कर लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं। कमो बीच यही हाल श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर लगा वाटर आरओ कूलर का है। दुकानदारों, यात्रियों, राहगीरों को शुद्ध पानी के लिए परेशान होना पड़ता है। भीमराव अंबेडकर चौराहे पर लगा वाटर कूलर का भी फिल्टर काम नहीं कर रहा है। जल निकासी की व्यवस्था न होने से वाटर कूलर के आसपास सड़क पर ही पानी जमा रहता है। जिससे वाटर कूलर से पानी लेने में लोगों को दुश्वारियां होती है। बस स्टैंड परिसर में परिवहन निगम का भी वाटर कूलर खराब चल रहा है।
समाजसेवी एजाज मलिक ने कहा कि नगर पालिका द्वारा लगवाए गए वाटर कूलर सही कराया जाना चाहिए। सभी वाटर कूलर का रखरखाव, व्यवस्था का नियमित देखभाल होना चाहिए। वाटर कूलर के पास लगे गंदगी देख प्रतिदिन सफाई व जलजमाव ना हो इसके लिए जल निकासी की व्यवस्था करानी चाहिए। ताकि परेशानी से लोगों को राहत मिल सके। खराब वाटर कूलर सही कराना संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी है। वाटर कूलर चालू होने से राहगीरों को शुद्ध पानी मिल सकेगा।
अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा ने कहा कि वाटर कूलर में जो भी कमियां हैं शीघ्र दुरुस्त कराया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता ने नगर पालिका कर्मियों को वाटर कूलर के बेहतर रखरखाव उसके आसपास फैली गंदगी का तत्काल सफाई कराए जाने और जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए जल निकासी की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया है।
What's Your Reaction?