बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

कोंच (जालौन) -शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर मशीन और कलपुर्जों की पूजा की गई तथा घरो में उनके चित्र पर फूल मालाएं चड़ाकर उन्हें पूजा गया।
विश्वकर्मा जयंती पर औद्योगिक एरिया में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भगवान विश्वकर्मा की पूजा विधिविधान के साथ कि गई और हवन में बैठकर उनका आवाहन भी किया गया शाम को एक भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें बाहर से आये कलाकरों ने भजन सुनाकर स्रोताओं का मनमोह लिया मिस्त्री वर्ग और दुकानदारो ने अपनी दुकानों पर मशीन एवँ कलपुर्जों का पूजन किया एवँ घरो में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर शुक्र सम्रद्धि की कामना की इस मौके पर विश्वकर्मा समाज से जुड़े ब्रजमोहन झा,सौरभ झा,पवन झा,अचल झा,महेंद्र सिंह निरन्जन राजा भैया,ईशु सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






