मारपीटकर दी जान से मारने की धमकी

कोंच(जालौन) कोतवाली क्षेत्र के दोहर निबासी टीकाराम कुशवाहा पुत्र रामसिंह कुशवाहा ने दिन रविवार को पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मै मूंगफली का ठेला लगाता हूँ और अपना ठेला लेकर अपने घर दोहर जा रहा था और कैलिया बाईपास जितेंद्र के घर के सामने पहुंचा तो वहां पर जितेंद्र पुत्र बद्री कुशवाहा व गनेश पुत्र छोटेलाल वर्मा ने मेरा ठेला रूकवाया और मुझे भद्दी भद्दी गालियां देने लगे मैने मना किया तो जितेंद्र ने मुझे पकड़कर पटक लिया लातों में मारना पीटना शुरू कर दिया जिससे मै बेहोश हो गया और गनेश कह रहा था कि साले को जान से मार दो अपना कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता उक्त लोग दिन रविवार को सुबह पुनः मेरे घर पहुंच गए और मेरी पत्नी को जान से मारने की धमकी देने लगे और मेरी ठिलिया से दिन भर की मूंगफली की बिक्री दो हजार रुपये भी छुड़ा लिए थे टीकाराम ने पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर मेरी जान माल की रक्षा की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






