जर्जर निरीक्षण भवनों को तत्काल ठीक करा कर उनका सौंन्दरी करण कारए-श्रीमती रमा निरंजन
अमित गुप्ता
संवाददाता
उरई/ जालौन सभापति आवासीय परिवाद जांच समिति विधान परिषद उत्तर प्रदेश श्रीमती रमा निरंजन, सदस्य आवासीय परिवाद जांच समिति विधान परिषद उत्तर प्रदेश महाराज सिंह व सदस्य आवासीय परिवाद जांच समिति विधान परिषद उत्तर प्रदेश जितेन्द्र सिंह सिंगर की अध्यक्षता मेंसमीक्षा बैठक विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभा कर में आयोजित की गई उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विधान मंडल सदस्यों के आवासीय परिवार संबंधी जांच समिति द्वारा समस्त अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया गया इसके उपरांत विधान मंडल सदस्यों द्वारा समीक्षा बैठक की गई उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जर्जर निरीक्षण भवनों को तत्काल ठीक करा कर उनका सुंदरीकरण कराए विधान मंडल सदस्यों द्वारानिरीक्षण भवन की देखरेख के संबंध में जानकारी की जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा बताया कि निरीक्षण भवन जिस विभाग से संबंधित होता है वहीं विभाग इसकी देखरेख करता है साथी का संक्रमण की रोकथाम के लिए दावाओंका छिड़काव भी किया जाता है उन्होंने वन विभाग को निर्देशित करती हो कहा कि निरीक्षण भावनाओं में वृक्षारोपण भी करें जिससेवह और अधिक सुंदर और सुरक्षित देखें उन्होंने कहा है कि लोग निर्माण विभाग का निरीक्षण भवन बहुत ही सुंदर बना है साफ सफाई की व्यवस्था भी बढ़िया है उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा है कि पत्राचार का निरीक्षण भवन में और कमरा बनवा जिससे अतिथियों को रोकने में किसी प्रकार की समस्या ना हो और साथ ही स्वीकार और रसोइयों की मांग कर तैनाती कराई जाए सभापति आवासीय परिवाद जहां समिति विधान परिषद उत्तर प्रदेश ने कहा कि शासन की मनसा की जो भी जन कल्याणकारी योजना संचालित है धरातल तक पहुंचेपंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ मिलना चाहिए योजनाओं की प्रचार प्रसार कारण इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे पुलिस अधीक्षक इराक राजा मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय पर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे
What's Your Reaction?