दशहरा मेले की तैयारियो को लेकर बैठक आयोजित
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन नगर पालिका परिषद कालपी के अध्यक्ष अरविंद यादव की मौजूदगी में श्री सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ नरेश मैहर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमे आगामी दशहरा पर्व में रावण दहन तथा मेले के आयोजन की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया
स्थानीय नगर के मोहल्ला राम चबूतरा स्थित श्री सेवा समिति विद्यालय में आयोजित बैठक के बारे में जानकारी देते हुए समाजसेवी प्रकाश नारायण द्विवेदी ने बताया के 24 अक्टूबर को दशहरे का पर्व इस बार धूमधाम पूर्वक मनाया जाएगा कार्यक्रम के संयोजक जय खत्री ने कहां कि प्राचीन परंपराओं के तहत एम.एस.वी. इंटर कॉलेज के ग्राउंड में 24 फीट ऊंचाई का विशाल रावण का पुतले को हाईटेक तरीके से बनाया जाएगा तथा धार्मिक रीति रिवाज से रावण के पुतले का दहन किया जाएगा मेले के प्रांगण में दशहरा मिलन समारोह धूमधाम पूर्वक आयोजित होगा मेले ग्राउंड में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, व्यापारिक, शैक्षणिक, संस्थाओं के पंडालो को लगाए जाएंगे नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि दशहरा पर्व के अवसर पर पालिका प्रशासन के द्वारा सफाई एवं रोशनी की समुचित व्यवस्था की जाएगी और जो भी सुविधा होगी वह प्रदान कराई जाएगी बैठक में शशि पुरवार, पुरुषोत्तम गहोई, सोम द्विवेदी, शशि पुरवार, रविंद्र कुमार पुरवार समेत समाजसेवी तथा आयोजन मंडल के सदस्य मौजूद रहे
फोटो- दशहरे मेले की तैयारी पर विचार करते पालिका अध्यक्ष एवं आयोजक
What's Your Reaction?