जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
उरई (जालौन) जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने राजकीय मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम इमरजेन्सी ओ0टी0, सर्जरी वार्ड, प्लास्टर कक्ष, इमरजेन्सी पंजीकरण कक्ष, ट्रामासेन्टर, न्योरोलाॅजी, ओ0पी0डी0, डिजिस्टल ऐक्सरे कक्ष, आर्थोवार्ड, पीडिया वार्ड आदि वार्डो का निरीक्षण कर संबंधित को निर्देशित किया। उन्होने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं व उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होने उपस्थित संबंधित अधिकारी को पंजीकरण बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि आयुष्मान कार्ड धारकों के मरीजों को आयुष्मान मित्र के द्वारा प्राथमिकता पर उपचार दिलाया जाये, आयुष्मान मित्र वार्डो में भर्ती मरीजों से वार्ता कर जो पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड से वंचित है ऐसे सभी मरीजों को चिन्हित करते हुये त्वरित मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनाया जाये। उन्होने निर्देशित किया कि बिना आयुष्मान कार्ड धारकों के लिये उचित दर पर उपकरण व दवाईओं के लिये टेण्डर प्रक्रिया शुरू की जाये। उन्होनेे कहा कि राजकीय मेडिकल कालेज में पर्याप्त दवाईयां उपलब्ध है किसी भी चिकित्सक द्वारा मरीजों को बाहर की दवा न लिखी जाये, यह सुनिश्चित करें। मेडिकल प्राचार्य ने 100 बेड, 25 व्हील चेयर, 25 स्ट्रेचर की मांग की, सी0एस0आर0 फण्ड से सी0टी0/एम0आर0आई0 की मांग की। जिलाधिकारी ने कहा कि पत्र के माध्यम से अपनी मांगो को प्रेषित करें जिससे राजकीय मेडिकल कालेज में आवश्यक व्यवस्थाओं की पूर्ति की जा सके। उन्होने ई0ई0जी0 मशीन पर मरीज के उपचार के दौरान उसका कुशलक्षेप जाना, इस मशीन से मिर्गी, सिर दर्द व मेन्टल ग्राफ चैक किया जा रहा हैं। जिलाधिकारी ने भर्ती मरीजों से वार्ता कर वहां उपलब्ध हो रहे उपचार के लिये उपकरण, दवाई और किसी भी प्रकार की परेशानी की जानकारी ली जिस पर मरीजों द्वारा सन्तोषजनक उपचार दिये जाने की बात कही। परिसर में बेहतर साफ-सफाई न मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की, साथ ही निर्देशित किया कि परिसर में और सुदृढ़ साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
निरीक्षण के दौरान राजकीय मेडिकल कालेज प्राचार्य आर0के0 मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एन0डी0 शर्मा, सी0एम0एस0 मेडिकल प्रशान्त निरंजन, डिप्टी कलेक्टर राहुल द्विवेदी सहित चिकित्सक मौजूद रहे।
What's Your Reaction?