ग्राम कुकर गांव में जनचौपल कर लोगों की समस्याओं से अवगत होकर मौके पर ही कराया निस्तारण

ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन मा० प्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कारागार एवं होमगार्ड विभाग उत्तर प्रदेश सरकार श्री धर्मवीर प्रजापति जी ने विकास खण्ड डकोर के ग्राम कुकरगांव में गांव की समस्या- गांव में समाधान के तहत जनचैपाल कर लोगो की समस्याओं से अवगत होकर मौके पर ही निस्तारण कराया गया। उन्होने सम्बोधित करते हुये कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी आप लोगो के लिये सेवक के रूप में कार्य कर रहे है, निरन्तर जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। मा0 प्रधानमंत्री जी का सपना है कि अपना देश स्वच्छ रहे इसके लिये वह निरन्तर स्वच्छता पखवाड़ा जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, मा0 प्रधानमंत्री जी 01 अक्टूबर को श्रमदान करेगे, आप लोगो से भी अनुरोध है कि अपने घर, मोहल्ला, गांव आदि में श्रमदान कर अपने गांव को स्वच्छ बनाये। उन्होने स्वच्छ भारत की ग्रामवासियों को शपथ दिलायी कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नही थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी, महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर भारत माता को आजाद कराया, अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें, मै शपथ लेता हूँ कि मै स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिये समय दूंगा, हर वर्ष 100 घण्टे यानी हर सप्ताह 2 घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा, मै न गंदगी करूंगा, न किसी और को करने दूंगा, सबसे पहले मै स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्य स्थल से शुरूआत करूंगा, मै यह जानता हूँ कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते है, उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नही करते है न ही होने देते है, मै आज जो शपथ ले रहा हूँ, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊंगा कि वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिये 100 घण्टे दे, इसके लिये प्रयास करूंगा, इस विचार के साथ मै गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा, मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। इसके उपरान्त मा0 प्रभारी मंत्री जी ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास के 18 व प्रधानमंत्री शहरी आवास के 12 लाभार्थियों को चाबी वितरण की गयी, इसी प्रकार शौचालय के 05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिये गये। उन्होने एन0आर0एल0एम0 के अन्तर्गत गठित समूहों को 01 करोड़ 09 लाख 50 हजार रूपये का डैमो चैक दिया गया। मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार के गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया। इसके उपरांत माननीय प्रभारी मंत्री जी ने आमला का पौधा लगाया किया।
इस अवसर पर मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत डा0 घनश्याम अनुरागी, मा0 जलशक्ति मंत्री प्रतिनिधि अरविन्द चैहान, मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार मिश्रा, परियोजना निदेशक शिवाकान्त द्विवेदी सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






