कांग्रेस ने स्व. कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) शहर कांग्रेस कमेटी उरई द्वारा स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाई गई। गोष्ठी में वक्ताओं ने बताया की स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व मुख्यमंत्री बिहार स्वतंत्रता आंदोलन के प्रोधा महात्मा गांधीजी के साथ असहयोग आंदोलन में भाग लेने वाले समाजवाद के रास्ते को चुनने वाले एक साधारण गरीब परिवार मैं जन्मे अपने संघर्ष और आंदोलन से ख्याति प्राप्त कर बिहार मुख्यमंत्री तक का सफर तय करके दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे उनका आजीवन विधानसभा जीतने का रिकॉर्ड है उन्होंने सदैव दलित शोषण पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए प्रयत्नशील रहे उन्होंने सभी कार्यालय में हिंदी में काम करने का विशेष आदेश जारी किया था उनके उल्लेखनीय योगदान को याद करना सामाजिक समरसता के जन नेता के रूप में उनका जाना जाता है उनके मरणोंउपरांत भारत सरकार द्वारा उनको भारतरत्न से पुरस्कृत होना गरीबों को मुख्य धारा में लाने वालों का सम्मान है वह एक बहुत ही ईमानदार असूल पसंद चरित्रवान नेता थे
उन्होंने हमेशा गरीबों का उत्थान गरीबों को मुख्य धारा से मिलने का काम किया। वह अपनी विरासत में एक निजी मकान भी अपना परिवारजन को नहीं दे गए यह इमानदारी वह सिद्धांतों की परिकाष्ठा है।
इस अवसर पर डॉक्टर रेहान सिद्दीकी, चौधरी श्याम सुंदर, अशोक द्विवेदी, अयूब अंसारी, राजकुमार वर्मा, सीताराम वर्मा, नफीस पठान, मुख्तार माइकल, गुलाब खान, हाजी आला मंसूरी, बाबू खान मंसूरी, मतहर अंसारी, गफूर चौधरी, मोहम्मद रहबर नन्हे खान, मोहम्मद जावेद, राजू, देशराज वर्मा, हरिश्चंद्र हौसला आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






