नगर पंचायत की पहली बोर्ड में रखे गए 11 करोड़ के प्रस्ताव
अमित गुप्ता
संवाददाता
कदौरा जालौन नगर पंचायत की नई समिति बनने के बाद पहली बोर्ड की बैठक हंगामे की शुरुआत के साथ संपन्न हुई जिसमें सभासदों द्वारा अपने-अपने बालों में विकास के लिए 11 करोड़ के प्रस्ताव रखे गए जिसमें तालाब सौंदर्यीकरण से लेकर सड़कें साफ-सफाई आदि कार्य सम्मिलित हैं जो कि नगर पंचायत अध्यक्ष अर्चना शिवहरे की अध्यक्षता मैं संपन्न हुई जिसमें गत वर्ष का ब्यौरा भी दिया गया नगर पंचायत कदौरा में बोर्ड की प्रथम बैठक नवनिर्वाचित अध्यक्ष अर्चना शिवहरे पत्नी रवि शिवहरे की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें पदेन सदस्य के रूप में एमएलसी रंमा निरंजन विधायक विनोद चतुर्वेदी सहित सभासद गणों की मौजूदगी में बैठक जारी हुई जिसमें समस्त 12 वार्ड के सभासद द्वारा महज 11 करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्ताव रखें गए जिसमें नगर में तालाबों का सौंदर्यीकरण नाला नगर साफ सफाई लेकर अन्य विकास कार्य पटल पर रखे गए बैठक की शुरुआत मैं महिला सभासदों के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे उनके प्रतिनिधि पति को देख ईओ वेद प्रकाश का पारा सातवे आसमान में चढ़ गया जिसमें कहा गया कि जो नामित सभासद है उनका बैठक में होना आवश्यक है जिससे कई सभासद नाराज होकर हंगामा काटने लगे लेकिन ने बोर्ड बैठक में महिला सभासदों को बुलाना ही पड़ा टैब जाकर बैठक संपन्न हो सकी बैठक में वरिष्ठ लिपिक राधा बल्लभ चतुर्वेदी द्वारा गढ़ बजट के आय-व्यय का ब्यौरा समिति को सुनाया गया साथ ही नगर के चहुमुखी विकास को लेकर चर्चा की गई मौके पर बैठक संचालन वेद प्रकाश यादव ईओ द्वारा किया गया बैठक में प्रतिनिधि भाजपा नेता रवि शिवहरे सभासद सहयोगी नसिंग आशीष शुक्ला श्री राम गोलू शिवहरे गंभीर गौतम करिश्मा अंकित शरीफ शकील सहित अन्य सदस्य व कर्मचारी भरत प्रजापति प्रदीप कुमार दिलीप सलमान मौजूद रहे
What's Your Reaction?