आखिर किस की शह पर बने है धन्ना सेठो के राशन कार्ड?
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन कदौरा नगर से लेकर तहसील क्षेत्र के तमाम ग्रामों में बने धन्ना सेठों के राशन कार्ड जो प्रतिमा छीन रहे हैं गरीबों का हकबताते चलें कि नगर बा ब्लॉकों में ऐसे लोगों के राशन कार्ड बने हुए हैंजिनके पास ट्रैक्टर दी बर तीन खंड की बिल्डिंग चार पहिया गाड़ी फोर व्हीलर गाड़ियों के मालिक हैं इतना ही नहीं लोगों के पास अच्छी खासी जमीन भी हैं अगर कोई लोग देश विदेश में नौकरियां भी कर रहे हैं। इसके बावजूद भी उनकेराशन कार्ड कैसे बन गए इसकी जांच नहीं होती क्यों लेखपाल रुपए लेकर रिपोर्ट लगा देते हैं। जबकि अब तो सब ऑनलाइन है इसके बाद भी राशन कार्ड में भारी भ्रष्टाचारी व्याप है जिसकी जांच होने की आवश्यकता है जो प्रतिमा कोटेदारों से मुक्ति का अनाज ले रहे हैंजबकि यह लोग अपने आप को धना सेट कहते हैं और कोटेदार से मुफ्त में अनाज लेने पहुंचते हैं जबकि इन लोगों को शायद इसकी आवश्यकता ही नहीं है फिर भी जिम्मेदार आंख बंद किए हुए हैं यह सब कुछ खुलकर देख रहे हैंकिसी पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं इस विषय पर जब चर्चा हुई सप्लाई इंस्पेक्टर या आपको से तो उन्होंने बताया कि इस पर जांच चल रही है जो पत्रों में उनके राशन कार्ड बने रहेंगे और जो अपात्र होंगे उनके राशन कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे तहसील व जिले स्तर पर विशेष ध्यान देने आवश्यक है।
What's Your Reaction?