उप जिलाधिकारी के के सिंह की चेकिंग से खनन माफिया में मचा हड़कंप

Oct 4, 2023 - 21:47
 0  127
उप जिलाधिकारी के के सिंह की चेकिंग से खनन माफिया में मचा हड़कंप

अमित गुप्ता 

संवाददाता

कालपी/जालौन नदियों से बालू खनन का कार्य शुरू होते ही विभागीय अधिकारियों तथा प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा सतर्कता तेज कर दी गई है उप जिलाधिकारी के के सिंह ने सड़कों में बालू लगे वाहनों की रोक-टोक कर चेकिंग करने से अवैध वाली खनन करने वाले लोगों में खलबली मच गई है।

 विदित हो की प्रशासनिक तथा विभागीय दिशा निर्देशन के अनुरूप नदियों से खनन का काम लगातार 3 महीने बंद रहा है 1 अक्टूबर से कालपी तहसील के बेतवा तथा यमुना नदी के खनन क्षेत्र से बालू खनन का कार्य शुरू हो गया है दरअसल बाढ़ तथा कीचड़ के कारण सड़कों तथा रास्तों में बाबा गगन थक रहा है इस वजह से खदानों के ठेकेदार गाड़ियों को खनन क्षेत्र के घाटों तक पहुंचने के लिए रास्ता को सही करने में जुटे हुए हैं रास्ता सही होने के बाद सुगमतापूर्वक खदानों तक आसानी से भारी बहन पहुंचने लगेंगे कई स्थानों में खनन का काम तथा परिवहन शुरू हो गया है इसी को दृष्टिगत रखते हुए उप जिलाधिकारी के के सिंह क्षेत्राधिकार डॉक्टर देवेंद्र कुमार राजस्व तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों के द्वारा नदी के बालू खनन क्षेत्र का बुधवार को निरीक्षण किया इसके पहले जोधपुर कदौरा मार्ग में बालू लगे बहनों को रोक-रोकर आप कार्य अधिकारी के साथ एसडीएम के के सिंह के द्वारा चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान खनिज रॉयल्टी प्रपत्र तथा गाड़ियों में लड़ी मोहर्रम की मंत्र का अवलोकन किया प्रशासनिक तथा विभागीय अधिकारियों की चेकिंग को सुनकर अवैध कारोबारी तथा परिवहन करने वाले लोगों में खलबली मच गई है खूब जिलाधिकारी के मुताबिक बालू खनन की चेकिंग का कार्य निरंतर चलता रहेगा फोटो आबकारी अधिकारी के साथ बालू लगे वाहनों की चेकिंग करते हैं एसडीएम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow