फर्जी कॉल से परेशान व्यक्ति ने पुलिस को दिया पत्र

Oct 5, 2023 - 17:22
 0  190
फर्जी कॉल से परेशान व्यक्ति ने पुलिस को दिया पत्र

कोंच(जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डाढ़ी निबासी कमलेश पुत्र बलवीर रायकवार ने दिन गुरुवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे मोवाइल नम्बर 8471062834 है जिस पर फर्जी कॉल आते है जिससे मै परेशान हूँ उक्त गिरोह ने मेरा नम्बर हैक कर लिया है और मेरे पास फोन आते है और कहते हैं कि तुम्हारी लाटरी निकली है हम कहां आ जाऊं कोई बड़ी घटना किसी और के साथ मेरे नम्बर से हो सकती है जबकि मेरा कोई वास्ता नहीं है मै ट्रेक्टर रिपेयरिंग का कार्य करता हूँ और मेरे नम्बर से ही सारे कार्य होते है जिससे मै नम्बर बंद नहीं कर सकता कमलेश ने पुलिस से फर्जी कॉल पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow