श्री रजनीश पाण्डेय ब्लाक प्रमुख ने हरी झंडी देकर रवाना की श्री सिद्धनाथ खेरे वाले बाबा की कलश यात्रा
वीरेंद्र सिंह सेंगर
औरैया। जनपद के अजीतमल क्षेत्र के ग्राम फूलपुर नहर पर स्थिति श्री सिद्धनाथ खेरे वाले बाबा के मन्दिर पर कलश यात्रा एवं गणेश पूजन कर शुरू हुई 09 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की कलश यात्रा को अजीतमल क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख श्री रजनीश पाण्डेय जी हरी झंडी दिखाकर कल यात्रा को रवाना की है, तथा उन्होंने मन्दिर पर एक फ्रीजर भेंट स्वरूप दिया है, बताते चलें कि श्रीमद भागवत कथा का आयोजक प्रखर युवा समाज सेवी सतेन्द्र सेंगर संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष मीडिया अधिकार मंच भारत के द्वारा किया जा रहा है, जबकि परिक्षित के रूप में प्रवेश पाण्डेय ग्राम फूलपुर एवं मुख्य कथावक्ता कुमारी निशा शास्त्री जी है, सतेन्द्र सेंगर ने बताया हैकि 09 दिवसीय भागवत कथा के अलावा 07 अक्टूबर 2023 को श्री शनिदेव की भब्य शोभायात्रा के साथ मूर्ति स्थापना होगी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री अंचल द्विवेदी जी माननीय न्यायाधीश लखनऊ एवं प्रखर समाज सेविका के रूप में कुमारी सबनम जी की उपस्थिति रहेगी में आचार्य अनिल दीक्षित जी के द्वारा मूर्ति को विधि विधान से स्थापित किया जाये ततपश्चात 13 अक्टूबर को क्षेत्रीय प्रतिभाओं का सम्मान समारोह एवं भंडारा आयोजित किया जायेगा उक्त कार्यक्रम में श्री लाखन सिंह राजपूत, पूर्व राज्य मंत्री, श्रीमती गुड़िया कठेरिया, सदर बिधायक औरैया, सोनू सेंगर जिला पंचायत सदस्य अजीतमल, सहित श्री अनूप प्रधान राज्य मंत्री राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश सरकार सहित श्री आलोक सिंह जी श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आदि कई बड़ी हस्तियों के इस आयोजन में शामिल होंने की संभावना है।
What's Your Reaction?