मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे औरैया, किया 688 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण

Oct 29, 2023 - 09:57
 0  82
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे औरैया, किया 688 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

औरैया।  प्रदेश के औरैया जनपद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नारी वंदन विशाल महिला सम्मेलन में हिस्सा लिया, महिला कल्याण मंत्री समेत इटावा औरैया और कन्नौज सांसद समेत तमाम विधायक, राज्यसभा सांसद भी मौजूद रहे।

बताते चलें कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वप्रथम मंच पर पहुंचकर सम्मेलन में उपस्थित महिलाओं और बेटियों का अभिवादन किया,इसके बाद उन्होंने जनपदवासियों को लगभग 688 करोड़ की लागत की परियोजनाओं की सौगात दी।

  ज्ञात हो कि औरैया जनपद में ककोर मुख्यालय स्थित तिरंगा मैदान में विशाल पांडाल में नारी वंदन महासम्मेलन का आयोजन हुआ , आयोजन में आईं लगभग 25 हजार से अधिक महिलाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभिवादन किया और सरकार की योजनाओं से रूबरू कराया । महिलाओं और बेटियों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव चिंतित रहते है इसीलिए नई संसद बनाकर सबसे पहला बिल महिलाओं के लिए पारित करवाया। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मंच पर पहुंचकर महिलाओं के अभिवादन के बाद सबसे पहले बच्चों को अन्नप्राशन्न करवाया इसके उपरांत आवास योजनाओं के लाभार्थियों को आवास की चाबी छात्रों को लैपटॉप और टैबलेट तथा अन्य योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों को चेक के प्रदान की ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधन करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा स्वावलंबन को लेकर के सजक और चिंतित रहते हैं , देश को 100 सालों में नई संसद मिली जिसमें सबसे पहली महिला अधिनियम पारित किया गया आज चाहे पुलिस विभाग को या शिक्षा का क्षेत्र हो या कोई भी क्षेत्र हो सभी जगह महिलाओं और बेटियों को आगे बढ़ने का अवसर मिला है पुलिस विभाग में आज महिलाओं की संख्या पहले की अपेक्षा चार गुना अधिक है इसके साथ ही साथ बेटियों के जन्म लेते से लेकर उनकी शादी तक का खर्चा सरकार के द्वारा उठाए जा रहा है इन सभी की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन किया ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार सबका साथ और सब का विकास का नारा नहीं देती बल्कि करके भी दिखती है देश के यहशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज यूपी में नहीं बल्कि भारत में भी बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं पहला त्यौहार आते थे तो लोगों को भाई लगता था कि कहा कर्फ्यू लगेगा कहां बवाल होगा ? लेकिन अब सभी त्योहार शांतिपूर्वक तरीके से मनाए जाते हैं और जो सीधे रास्ते पर नहीं आते हैं उनको सीधे करने का रास्ता भी हम लोग जानते हैं ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद वासियों को 688 करोड़ की योजनाओं से लाभान्वित किया ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया जनपद के बिधूना तहसील क्षेत्र में स्पोर्ट्स स्टेडियम के लिए , रेल विभाग , जल निगम , निर्माण खंड , चिकित्सा विभाग , राज्य परिवहन निगम, प्राविधिक शिक्षा , राजस्व विभाग पशुपालन, प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग , महिला कल्याण विभाग , पंचायत राज विभाग समेत 238 करोड़ की लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण किया, वहीं मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग,पंचायत राज ,विभाग बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग, निर्माण खंड, लोक निर्माण विभाग ,गृह विभाग , शिक्षा विभाग , पंचायत राज विभाग , राजस्व विभाग गृह विभाग समेत 448 करोड़ की योजनाओं का शीलान्यास किया ।

वही अपने भाषण के बीच बीच में योगी आदित्यनाथ विपक्षी दलों पर निशाना भी साध गए , बोले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास को सार्थक किया है जबकि पूर्व में परिवारवाद और जातिवाद प्रभावी था , आज जनता सुरक्षित है , बहू बेटियां सुरक्षित है ।वही पहले त्यौहार आने से पहले लोग होते थे भयभीत लेकिन सरकार के बाद दंगाइयों की हिम्मत नही हुई किसी भी त्यौहार पर कोई दंगा कर सकें सभी शांति पूर्ण तरीके से होते त्यौहार 2017 से पिछले सरकार में जो भी हुआ लेकिन 2017 के वाद सोचना पड़ता था सभी शांति पूर्ण तरीके से मानते त्यौहार ।

वही राम मंदिर की प्रतिष्ठा को लेकर कहा दीपावली के दिन से हम लोग दीप उत्सव के के कार्यक्रम में हम लोग जुड़ेंगे।यह प्रोग्राम जब तक चलता रहेगा जबतक राम जी मंदिर में विराज मान नही हो जाए रावण पर विजय प्राप्त करने के बाद भगवान श्री राम का आगमन अयोध्या हो जाता है।पूरे भारत वर्ष में जब तक आगमन नही हो जाता जब तक चलता है।500 वर्षों का बाद यह दीपावली का महोत्सव आ रहा है, 22 जनवरी को माननीय प्रधान मंत्री जी के केकमलों के द्वारा यह आयोजन सफल होगा सभी जनपदों के लोग ले जाकर राम भक्तों के दर्शन करा सकेंगे ।औरैया के सभी घरों में सभी के घरों प्रभु राम का आर्शीवाद बरसता रहे ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मेलन में आई सभी महिलाओं का अभिवादन करते हुए कानपुर के लिए हुए रवाना।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow