एस सी/एस टी एक्ट में चार लोगों के खिलाफ लिखा मुकद्दमा

Oct 6, 2023 - 18:21
 0  132
एस सी/एस टी एक्ट में चार लोगों के खिलाफ लिखा मुकद्दमा

कोंच(जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकरी निवासी संजू अहरिवार पुत्र भगवत प्रसाद ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि ग्राम के ही निबासी सियाशरण पुत्र पन्नालाल आदि आये और मुझे अकारण ही जाति सूचक गालियां देने लगे जिसका मैने विरोध किया तो उक्त लोगों ने मेरे साथ मारपीट कर दी हो हल्ला सुनकर ग्राम के लोग आ गए और उक्त लोगों को ललकारा तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए संजू अहिरवार की तहरीर पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ 323/ 504/506 व 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow