राशन कोटे की दुकान का एस डी एम ने किया निरीक्षण
कोंच (जालौन) उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह व पूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने नगर में संचालित कोटेदार रविन्द्र सिंह वर्मा के राशन की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान समयानुसार दुकान खुली पाई गई और मानक बोर्ड अंत्योदय बोर्ड पात्र गृहस्थी बोर्ड क्राइटेरिया बोर्ड केंद्रीय सब्सिडी बोर्ड टोल फ्री नम्बर आदि स्पष्ट प्रदर्शित पाए गए वहीं अधिकारियों ने बितरण हेतु प्रयुक्त होने वाली इपोश व ईबेइंग मशीन का भी सत्यापन किया जो ठीक ठाक पायी गयी और दुकान में रखी हुई खाद्य सामग्री गेहूँ चावल व चीनी सही मात्रा में पायी गयी अधिकारियों ने कोटा संचालक को 31 दिसम्बर से पूर्व शत प्रतिशत ई के बाई सी छोटे हुए लोगों की कराए जाने के निर्देश दिए।
What's Your Reaction?