नगर मे सट्टा,मटका का दिनों दिन बढ़ रहा व्यापार, पुलिस पकड़ने, तथा रोकने में नाकाम

Oct 7, 2023 - 18:11
 0  78
नगर मे सट्टा,मटका का दिनों दिन बढ़ रहा व्यापार, पुलिस पकड़ने, तथा रोकने में नाकाम

अमित गुप्ता

कालपी जालौन जैसे ही क्रिकेट वर्ड कप सीरीज की शुरुआत हुई वैसे ही नगर में इन दिनों सटोरियों की संख्या मे बढ़ोत्तरी नज़र आने लगी है। बड़े-बड़े घरों के रईसजादे सट्टा कारोबार से जुड़े हैं जिसके चलते सरेआम सट्टे का कारोबार चरम सीमा पर है। पुलिस की नाक के तले चल रहे इस कारोबार के कारण शहर और आस-पास के क्षेत्रों के युवा इस बूरी लत का शिकार हो रहे हैं।

आए दिन युवा अपनी किस्मत आजमाने और रातों रात करोड़पति बनने के सपने लेकर सटोरियों के चक्कर में उलझते जा रहे हैं। युवा अपने घर वालों के खून पसीने की कमाई को बर्बाद करने में लगे हुए हैं। जब उन्हें इस काम में सफलता नहीं मिलती तो ब्लैंक चैक देकर लाखों का कर्ज उठा लेते हैं। हालात यह हैं कि जब कर्ज नहीं चुकाया जाता तो उन्हें कोर्ट कचहरी का डर दिखाकर पैसे देने के लिए मजबूर किया जाता है। यही नहीं सटोरिया आपे पैसे लेने के लिए मारपीट और गाली गलौच तक करता है। इन सब बातों से तंग आकर युवा आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसा नहीं कि पुलिस को मामले की जानकारी नहीं है लेकिन पुलिस ने कभी भी किसी बड़े मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास नहीं किया। शहर में सामाजिक वा संभ्रांत कहे जाने वाले ही इस काम को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन कालपी पुलिस को इस बात की भनक भी नही है। 

*क्रिकेट मैच पर रोजाना लाखों रुपए का लगता जाता है सट्टा :* क्रिकेट वर्ड कप मैच शुरू होते ही सट्टेबाज कुकुरमुत्ते की तरह निकलने लगे हैं। खास कर मुहल्ला रामगंज, गनेशगंज, आलमपुर, मनीगंज, रावगंज, टरननगंज, जुलौठी बड़ाबाजार 

गली मोहल्लों से लेकर पॉश कॉलोनियों तक सटोरियों के अड्डे बन जाते हैं। कस्टमर के ग्रुप बनाकर उन्हें कोड वर्ड में नंबर दिए जाते हैं।

सट्टा मटका खिलाने के लिए बनाए हुए हैं वॉट्सएप ग्रुप

मोबाइल एप टेक्नोलॉजी का उपयोग सट्टेबाज अधिक कर रहे हैं। ऐसे ग्राहक जिनकी लिमिट 50 हजार रुपए या उससे अधिक है। उनके लिए वॉट्सएप ग्रुप बनाए हुए हैं। पल-पल की खबर उनको रहती है लेकिन बुकिंग कॉल पर ही होती है या ग्राहक स्वयं जाकर लिखवाता है। 24 घंटे में चार बार रिजल्ट आउट किया जाता है जो कि शाम चार बजे, शाम सात बजे, रात 11 बजे और सुबह पांच बजे। कालपी और आस-पास के क्षेत्र में सरेआम किए जा रहे इस काले कारोबार को रोकने में पुलिस असमर्थ नजर आ रही है।

सट्टेबाजी को रोकने के लिए पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती है। जहां भी सूचना मिलती है वहीं आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। इस बुराई को रोकने के लिए अधिकारियों की तरफ से भी सख्त निर्देश दिए गए हैं। इस बारे में जालौन पुलिस अधीक्षक इराज राजा के विशेष निर्देश द्वारा विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सट्टेबाजों पर शिकंजा कसा जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow