मिशन-शक्ति दीदी जागरुकता अभियान के अन्तर्गत थाना AHTU टीम द्वारा किया गया छात्र-छात्राओं को जागरुक

Oct 10, 2023 - 16:46
 0  27
मिशन-शक्ति दीदी जागरुकता अभियान के अन्तर्गत थाना AHTU टीम द्वारा किया गया छात्र-छात्राओं को जागरुक

रोहित गुप्ता 

बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में थाना ललिया अन्तर्गत प्र0 नि0 अजय पांडे व थाना AHTU टीम की उ0नि0 नीलोफर बानो द्वारा मिशन-शक्ति दीदी अभियान के अन्तर्गत बद्रीनारायण मिश्रा इंटर कॉलेज ग्राम लयाबुढ़वा थाना ललिया में छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए उन्हें good touch/bad touch, साइबर अपराधों जैसे- OTP शेयरिंग,लकी ड्रा फ्रॉड कॉल, स्मॉर्ट एडिटिंग वीडियो कॉल,बैंकिंग फ्रॉड, धोखाधड़ी आदि से बचाव व मादक पदार्थों के सेवन व उनसे होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में जागरूक किया गया।

तथा विषमकालीन परिस्थितियों में पुलिस सहायता हेतु छात्र-छात्राओं विभिन्न हेल्फलाइन नम्बरों जैसे वूमेन पावर लाइन *1090*, यूपी आपातकालीन *112*, एबुलेंस सेवा *102/108*, महिला हेल्पलाइन *181* व साइबर हेल्पलाइन नं० *1930/155260*, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नं० *1076* आदि के बारे में जागरूक किया गया। 

साथ ही कॉलेज में लगी शिकायत पत्रिका पेटिका के बारे में जानकारी दी गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow