मिशन-शक्ति दीदी जागरुकता अभियान के अन्तर्गत थाना AHTU टीम द्वारा किया गया छात्र-छात्राओं को जागरुक
रोहित गुप्ता
बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में थाना ललिया अन्तर्गत प्र0 नि0 अजय पांडे व थाना AHTU टीम की उ0नि0 नीलोफर बानो द्वारा मिशन-शक्ति दीदी अभियान के अन्तर्गत बद्रीनारायण मिश्रा इंटर कॉलेज ग्राम लयाबुढ़वा थाना ललिया में छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए उन्हें good touch/bad touch, साइबर अपराधों जैसे- OTP शेयरिंग,लकी ड्रा फ्रॉड कॉल, स्मॉर्ट एडिटिंग वीडियो कॉल,बैंकिंग फ्रॉड, धोखाधड़ी आदि से बचाव व मादक पदार्थों के सेवन व उनसे होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में जागरूक किया गया।
तथा विषमकालीन परिस्थितियों में पुलिस सहायता हेतु छात्र-छात्राओं विभिन्न हेल्फलाइन नम्बरों जैसे वूमेन पावर लाइन *1090*, यूपी आपातकालीन *112*, एबुलेंस सेवा *102/108*, महिला हेल्पलाइन *181* व साइबर हेल्पलाइन नं० *1930/155260*, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नं० *1076* आदि के बारे में जागरूक किया गया।
साथ ही कॉलेज में लगी शिकायत पत्रिका पेटिका के बारे में जानकारी दी गई।
What's Your Reaction?