प्रभु श्री राम द्वारा लंकाधिपति रावण का किया गया वध
रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला बलरामपुर। शनिवार को भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज के पास स्थित रामलीला मैदान में दशहरा का पर्व धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।
विजयदशमी पर श्री दुःख हरण नाथ रामलीला कमेटी के तत्वावधान में रामलीला आयोजन में इस बार सोने की लंका महल आकर्षक का केन्द्र रहा।
विजय दशमी रामलीला में मेघनाथ वध, राम रावण युद्ध रावण दहन कार्यक्रम का मंचन किया गया। प्रभु श्री राम द्वारा लंकाधिपति रावण का वध किया।
रावण के 31फुटी पुतले जलने पर जोरदार आतिशबाजी हुआ।
रावण दहन के उपरांत विजय पताका भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा ने फहराया।
भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा व चैयरमेन प्रतिनिधि अनूप गुप्ता ने भगवान श्री राम जी माता सीता जी लक्ष्मण जी श्री हनुमान जी की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
रामलीला कमेटी द्वारा आये हुए अतिथियों को श्री रामलीला कमेटी के सर्वाधिकारी महंत मयंक गिरी द्वारा भगवान श्री राम का चित्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया
चैयरमेन प्रतिनिधि अनूप गुप्ता, राधेश्याम वर्मा, देवानंद गुप्ता,समर पटेल, दद्दू गुप्ता, सतीश गुप्ता, विकास गुप्ता,नीरज कसौधन, कमल किशोर गुप्ता, सीवी माथुर, रमेश जायसवाल रोहित राज गुप्ता, विशाल गुप्ता, राहुल राज़ गुप्ता,शिव कुमार कसौधन, विष्णु गुप्ता, समेत हजारों संख्या में महिलाएं बच्चे शामिल रहे।
रामलीला कमेटी के फणींद्र गुप्ता, सन्तोष कसौधन, रामजी कौशल,अनिल कुमार, गुड्डू गुप्ता,अमित गुप्ता समेत कमेटी सदस्य कार्यक्रम को सुचारू रूप से सफल कराया
सुरक्षा व्यवस्था में प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे, उपनिरीक्षक स्वतंत्र गुप्ता, मनीष मिश्रा समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?