जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने निर्माणाधीन बस स्टैंड की देखीं व्यवस्थाएं,कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

Jun 16, 2023 - 18:30
 0  29
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने निर्माणाधीन बस स्टैंड की देखीं व्यवस्थाएं,कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

दिबियापुर औरैया।  जनपद की नवागंतुक जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने दिबियापुर स्थित निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टेशन की प्रगति एवं गुणवत्ता का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद सहित लोक निर्माण विभाग, वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य सहित बस स्टेशन पर आने जाने आदि के संबंध में बनने वाली सड़क आदि के कार्य में जिस स्तर पर भी आपत्ती आ रही है उसका शीघ्रता के साथ व्यक्तिगत रुचि लेकर निस्तारण कराएं। जिससे बस स्टेशन पर बसों का आवागमन प्रारंभ हो और यात्रियों को सुविधा मिल सके।

जिलाधिकारी ने वनाधिकारी से आवागमन के लिए बनने वाली सड़क हेतु जगह स्थानांतरित करने के संबंध में जानकारी प्राप्त की जिस पर बताया गया कि इस संबंध में कोई समस्या नहीं है लोक निर्माण विभाग अपने स्तर से आपत्ति का निस्तारण कराते हुए कार्य प्रारंभ कर सकता है। उन्होंने इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत हेतु आने जाने का रास्ता बस स्टैंड की चारदीवारी के अंदर से बना हुआ है उसको चारदीवारी के बाहर से नियमानुसार बनवाएं ताकि आमजन को आवागमन में असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अवर अभियंता आवास विकास परिषद को निर्देश दिए कि विद्युत विभाग से समन्वय बनाकर बस स्टेशन की चारदीवारी के अंदर से जाने वाली विद्युत लाइन को स्थानांतरित कराएं और इसके अतिरिक्त जो भी अन्य कार्य अवशेष हैं उन्हें शीघ्रता से पूर्ण कराते हुए हस्तांतरण आदि की कार्यवाही करें जिससे नवनिर्मित भवन की उपयोगिता का उद्देश्य पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य में मानक और गुणवत्ता की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रेषित नहीं किया गया है तो तत्काल प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्य की प्रगति तथा कार्य पूर्ण होने की जानकारी प्राप्त की जिस पर निर्माण कार्यदायी संस्था के अवर अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि मुख्य भवन का कार्य पूर्ण है, फिनिशिंग, सीवर लाइन एवं चैम्बर ,बस स्टेशन परिसर की बाउंड्री वॉल, वर्कशॉप परिसर की 95 प्रतिशत बाउंड्री वॉल आदि कार्य पूर्ण हैं। उन्होंने बताया कि विद्युत कनेक्शन हेतु ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन किया जा चुका है।

 निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह , वनाधिकारी इन्जियाज खान, उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार, डिप्टी कलेक्टर रमेश यादव, एआरएम आर. चौधरी, आवास विकास परिषद अवर अभियंता अरुण कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow