जल जीवन मिशन की सफलता की कहानी, लोगो की जुबानी

Jun 16, 2023 - 18:33
 0  81
जल जीवन मिशन की सफलता की कहानी, लोगो की जुबानी

अमित गुप्ता

संवाददाता

कदौरा/जालौन कदौरा क्षेत्र के ग्राम खुटमिली में बीते कई दशकों से ग्रामीणों को पीने के पानी के जद्दोहद करनी होती थी। यहॉतक के हालात हो जाते थे कि गर्मियों के दिनों में बिगत कई सालों से पानी के टैकर से पीने के पानी की आपूर्ति करनी होती थी किन्तु जल जीवन मिशन की हर घर नल से जल योजना ने इस गॉव की तस्वीर ही बदल दी। अब लोगो को भरपूर मात्रा में पीने के पानी उनके घरों पर लगे टेप कनेक्शन (टोटी वाले नल) से मिल रहा हैं। 

ग्राम प्रधान जयराम के अनुसार के खुटमिली गॉव में गर्मियों में पीने के पानी के हालात काफी खराब हो जाते थे। अधिकॉश हैण्डपम्प कम पानी देते थे, जिससे पानी के संकट विकराल हो जाता था। इस स्थिति से निपटने के लिये ग्राम पंचायत के द्वारा गर्मियों की दस्तक के साथ ही ग्राम के लोगों कों पानी के टैंकर से पीने व अन्य घरेलू जरूरतों के लियें पानी की आपूर्ति की जाती थी। लेकिन अब इससे इतर लोगो को घरों पर ही टोटी वाले नल से पानी मिल रहा हैं।

राज्य सरकार द्वारा स्वच्छ स्वजल शक्ति सम्मान के सम्मानित व ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति से जुडी मीना शुक्ला कहती हैं कि पहले पानी के लिये संकटों का जमाबाडा था। हैण्डपम्पों पर लोगो का पानी के लिये धंटो लाइन लगाना,गर्मियों में अधिकॉश हैण्डपम्प का पानी नही देना आदि स्थितियों से रूआबरू होना आम बात थी। किन्तु अब हालात बदल रहे हैं। लोगो को घरों पर ही टोटी वाले नलों से पानी मिल रहा हैं। 

आकांक्षा,नीलम, आदि कहती हैं कि पहले तालाबो के पानी के कपडा धोना] अनाज धोना व अन्य घरेलू कार्यो के लिये पानी उपयोग लाते थें किन्तु अब जल जीवन मिशन की टंकी बनने एवं घरों मे टेपकनेक्शन होने के पानी मिल रहा हैं। जिससे पानी में लगने वाले समय की बचत हुई हैं।वही साफ सुथरा व स्वच्छ पानी पीने से अब लोग बीमार कम हो रहे है। 

ग्राम की पानी परीक्षण से जुड़ी नीतू के अनुसार पहले पानी के लिये घंटो लाइन मे लगना होता था। पानी के टैकर के ग्राम मे आते हैं लोग पानी के लिये टूट पडते थें। हालात यह भी हो जाते थें] कि कई बार पानी नही मिल पाता था और इसके चलते नहाना, कपडे धोना आदि को कार्यो के लिये तालाबो पर जाना होता था। किन्तु अब ऐसे हालात नही हैं। 

माधव,जानेन्द्र कुमार एवं चन्द्रेश कहते हैं कि ग्राम में कुओ को पानी भी पिया जाता था जिसमे कीचड आदि हो जाने पर उसे छानकर पीते थें। कुओ को पानी भी गर्मियों मे काफी कम हो जाता था जिससे लोगो को पानी के लिये काफी मशक्कत करनी पडती थी। पानी की कमी के चलते लड़कियो, की पढ़ाई छूट जाती थी। पहले तो हालात यह थे कि घरों के बाहर जाने पर घर मे ंपानी की चिन्ता सताती रहती थी। अब हालात अच्छे हैं। सरकार के द्वारा पानी की बहुत ही अच्छी सुबिधा की गई हैं। अब जल जीवन मिशन की हर घर नल से जल योजना के तहत लोगो को घरो पर ही भरपूर मात्रा में पानी मिल रहा हैं। 

जल के मुद्दे पर कार्य रह रहें देवेन्द्र गॉधी ने बताया कि लोगो को पीने के पानी कें लिये अब ज्यादा इन्तजार नही करना होगा। जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रो में निवास करने वाले सभी परिवारों को पीने को शुद्व व गुणवत्ता पीने का मिलेंगा।

विशाल कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी (नमामिगंगे)

विशाल कुमार यादव अपर जिलाधिकारी (नमामिगंगे) ने बताया कि समस्याग्रस्त ग्रामों में प्राथमिकता के आधार पर जल जीवन मिशन के तहत पानी पहुचाने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे है। अभी ट्रायल के तौर पर 100 से अधिक ग्रामों में पानी पहुचाया जा रहा हैं। उन्होने बताया कि जनपद के 852 ग्राम पंचायतो के 211925 परिवारों के घरों पर टेपकनेक्शन देकर 1954006 से अधिक लोगो को पीने का शुद्व व गुणवत्तापूर्ण पीने का पानी मुहैया कराया जाना हैं। 

अंचंल कुमार गुप्ता,अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण

अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण अंचंल कुमार गुप्ता कहते हैं। कि जिला में 19 लाख से अधिक लोगो को पीने का पानी टेपकनेक्शन के माध्यम से घरो पर ही दिये जाने का कार्य चल रहा हैं जल्द ही लोगो को पानी घरो पर ही मिलने लगेगा।

एसएन दुबे, सोशल एक्पर्ट पीएमसी आरवी एसोसिऐट

पीएमसी आरवी एसोसिऐट के सोशल एक्पर्ट एसएन दुबे कहते हैं कि ग्राम खुटमिली में लोगो को पीने के पानी मुहैया हो रहा है। लोगो का अब पानी की बचत एवं इसके सदुपयोग के लिये और अधिक गंभीरता से सोचना होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow