गढी के मैदान में संपन्न हुए मारीच बध मेले में उमड़ी हजारों की भीड़

Oct 20, 2023 - 17:34
 0  149
गढी के मैदान में संपन्न हुए मारीच बध मेले में उमड़ी हजारों की भीड़

कोंच(जालौन) देश की सर्वश्रेष्ठ मैदानी रामलीला का खिताब पाने वाली कोंच रामलीला की दूसरी मैदानी प्रस्तुति मारीच बध लीला का शानदार प्रदर्शन मेले के रूप में गढी के मैदान में दर्शाया गया मेला देखने के लिए न केवल नगर बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी हजारों की संख्या में भीड़ जुटी थी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सर्किल के अन्य थानों का फोर्स भी लगाया गया था

कोंच की विश्व विख्यात रामलीला का दूसरा मैदानी आयाम मारीच बध मेला दिन शुक्रवार को गढी के मैदान में संपन्न हुआ मैदान के पश्चिमी छोर पर जलकल कार्यालय के पास पंचवटी में प्रभु राम सीता और लक्ष्मण के साथ विराजमान हैं तभी लंकापति रावण की बहन सूर्पनखा राम की मोहिनी छवि पर रीझ जाती है और उनसे निवेदन करती है जिसपर श्री राम अपने एक पत्नी व्रतधारी होने की बात कहकर उसे लक्ष्मण के पास भेज देते हैं और लक्ष्मण उसके नाक कान काट लेते हैं बहन की यह दुर्दशा देखकर रावण क्रोधित होकर अपने मामा मारीच को स्वर्ण मृग बनाकर पंचवटी भेजता है सीता के कहने पर राम उस मृग का आखेट करने जाते हैं मरते हुए मारीच राम का स्वर बना कर आर्तनाद करता है राम का सा स्वर सुनकर सीता विचलित हो उठती हैं और लक्ष्मण को अपने भाई की सहायता के लिए जाने का आदेश देती हैं लक्ष्मण के जाते ही रावण ब्राह्मण वेश में आकर भिक्षा मांगने का ढोंग करता है और सीता का हरण कर लेता है इसके बाद रावण का विशालकाय जटायु के पुतले के साथ घनघोर युद्ध होता है अंततः जटायु का प्राणांत हो जाता है भगवान राम जटायु का अपने हाथों अंतिम संस्कार करते हैं मेला ग्राउंड में रातभर कड़ी मेहनत कर सीनरी विभाग के कार्यकर्ताओं ने पंचवटी का निर्माण किया रामलीला संचालन करने वाली संस्था धर्मादा रक्षिणी सभा के विजय कुमार गुप्ता उर्फ भोले बिनोद कुमार दुबे लौना रामलीला समिति के अध्यक्ष सुशील निरंजन मंत्री राहुल तिवारी अभिनय विभाग के अध्यक्ष मोहन दास नगाइच नन्ना मेला बिभाग के अध्यक्ष वारिस राईन उपाध्यक्ष पत्रकार नवीन कुशवाहा सहित केशव ववेले मृदुल दांतरे जय प्रकाश मुखिया पुन्नी रिछारिया राजू मिश्रा संतोष तिवारी चंद्रशेखर नगाइच संजय रावत संजय सिंघाल हरिश्चंद्र तिवारी वसीर काजी जहीर उद्दीन हाजी रहम इलाही मुन्ना मंत्री सद्दाम हुसैन कुरैश समाज जिलाध्यक्ष चिराग अहमद राघवेंद्र तिवारी अतुल चतुर्वेदी अखलेश ववेले पवन अग्रवाल राममोहन सचचू तिवारी छुन्ना बाबा सौरभ गुप्ता अर्जुन पंडित सहित तमाम लोग मौजूद रहे वहां सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए शासन प्रशासन मुस्तेद रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow