भरेह किले पर सेंगर क्षत्रियों ने शस्त्र पूजा कर मनाया विजयदशमी पर्व

Oct 24, 2023 - 17:27
 0  114
भरेह किले पर सेंगर क्षत्रियों ने शस्त्र पूजा कर मनाया विजयदशमी पर्व

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

भरेह इटावा :- विजयादशमी विजय पर्व पर आज जहां क्षत्रिय राजपूत समाज ने हर जगह शस्त्र पूजन कर विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया वहीं जनपद के सेंगर राजघराने की राजगद्दी जो यमुना चंबल संगम पर स्थित भरेह के किले पर सेंगर कुल के द्वारा शस्त्र पूजन कर विजयदशमी पर्व मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से डॉक्टर बृजभूषण सिंह सेंगर, विश्वनाथ सिंह सेंगर पूर्व ब्लाक प्रमुख, सोनू सेंगर जिला पंचायत सदस्य के अलावा तीनों जनपदों इटावा, औरैया और जालौन से लगभग एक सैकड़ा संभ्रांत लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें शस्त्र पूजन कर समाज के गरीब तबके के हित में कार्य करने के लिए विचार रखा गया वहीं अगली बैठक वीरेंद्र सिंह सेंगर वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता के आवाहन पर जालौन जनपद में स्थित यमुना नदी तट पर मां कर्णावती मंदिर पर करने का प्रस्ताव पास किया गया वहीं प्रमुख वक्ताओं ने अपने समाज के उत्थान के लिए हर रूप से मदद करने के लिए पान का बीड़ा भी उठाया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow