पी.एम. उज्जवला योजना का मौसमी फाउंडेशन ट्रस्ट ने लगवाया शिविर
अमित गुप्ता
संवाददाता
उरई (जालौन) केन्द्र सरकार द्बारा जारी जनकल्याणकारी पी.एम. उज्जवला योजना का शिविर मौसमी चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट के सौजन्य से शहर के मान्यवर कांशीराम कॉलोनी कोच रोड़ उरई के अम्बेडकर सामुदायिक केन्द्र उरई मे लगवाया गया जिसमे सी. एस. सी. मिनी प्वाइंट माँ कामांक्षा इण्डेन गैस एजेन्सी कांशीराम कॉलोनी के प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह का सहयोग रहा इस शिविर मे जरीना अकरम इण्डेन सेल्स आफिसर व माँ कांमाक्षा इण्डेन गैस सर्विस से राजपाल सिंह मोहित अग्रवाल, ब्रहम गैस सर्विस से धीरेन्द्भ, हीरालाल इण्डेन गैस सर्विस से मनोज, माँ स्कन्द माता ग्रामीण वितरक से डा०. तेज प्रताप सिंह, निहारिका इण्डेन गैस सर्विस से अभिषेक, चौहान इण्डेन ग्रामीण वितरक से आकाश, सारा इण्डेन गैस से ललित, माँ उर्मिला इण्डेन गैस से एड०जितेन्द्भ सिंह, योगिता इण्डेन ग्रामीण वितरक से योगेश गुप्ता, परासन इण्डेन ग्रामीण वितरक से राघवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे, मौसमी चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट के चेयरमैन रमाकान्त सिंह ने बताया की केन्द्र सरकार द्बारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना में जिसमे जरुरत मंद लाभार्थियो को योजना का लाभ दिलाया जायेगा व सेल्स आफिसर जरीना अकरम और मौजूद समस्त इण्डेन गैस के डीलरशिपो ने जागरुकता नुसार घरेलू रसोई गैस के उपयोग करने व बचाव के तरीके बताये जिसमे काशीराम कालौनी वासियो और आस पास के मुहल्लेवासी लाभार्थियो ने आवेदन किया
What's Your Reaction?