संदिग्ध हालत में महिला एवं बच्ची की मौत

जिला संवाददाता
के के श्रीवास्तव
उरई जालौन
उरई (जालौन) शहर के मुहल्ला रामनगर अजनारी रोड़ उरई रेलवे फाटक के पास घर के अंदर संदिग्ध हालत में महिला व बच्ची का शव मिलने से समूचे मुहल्ले में हड़कंप मच गया। उधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू करने के साथ ही शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के मुहल्ला रामनगर अजनारी रोड़ रेलवे क्रासिंग के पास रहने वाले अश्विनी कुमार की लगभग 30 वर्षीया पत्नी श्रीमती प्रियंका ने अपनी बच्ची के साथ मिलकर घर के अंदर संदिग्ध हालत में आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी नगर अर्चना सिंह, शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजयब्रम्ह तिवारी फाँरिसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करने के साथ ही मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
What's Your Reaction?






