कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में शिक्षको ने दिखाई प्रतिभा
वीरेंद्र सिंह सेंगर
अजीतमल औरैया। जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान अजीतमल औरैया में प्राचार्य श्री गंगा सिंह राजपूत के निर्देशन में आज सोमवार को जनपद स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे जनपद के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया । जिसकी प्रमुख थीम थी मेरी माटी मेरा देश। प्रतियोगिता के मूल्यांकन हेतु जनता महाविद्यालय से डॉक्टर श्रीप्रकाश यादव प्रोफेसर एवं डॉक्टर शशी पालीवाल असिस्टेंट प्रोफेसर तथा डॉ शशि शेखर मिश्र प्रवक्ता श्री जनता इंटर कॉलेज अजीतमल को निर्णायक मंडल की भूमिका हेतु आमंत्रित किया गया था। मूल्यांकन के मुख्य बिंदु प्रतुतिकरण से लेकर उसकी रोचकता तथा विषय वस्तु से लेकर उसी शैली पर आधारित था। यह प्रतियोगिता दो वर्गों प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के वर्ग में आयोजित की गई थी। प्राचार्य जी एस राजपूत ने सभी शिक्षकों का उत्साह वर्धन हेतु सभी विजेता शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवम् स्मृति चिह्न प्रदान किए तथा भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता कॉर्डिनेटर राम नरेश राजपूत प्रवक्ता एवम् अखिलेश दुबे प्रवक्ता सहित संस्थान के अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?