पी एम किसान संतृप्तिकरण अभियान के तहत लगाया गया कैम्प
कोंच(जालौन) भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए पी एम किसान सम्मान निधि योजना संचालित कर रही है लेकिन कुछ किसानों को पी एम सम्मान निधि प्राप्त न होने पर कारणों के निस्तारण हेतु पी एम किसान संतृप्ति करण अभियान चलाकर उन्हें निस्तारित किया जा रहा है इसी अभियान के तहत दिन शनिवार को तहसील परिसर में कृषि विभाग उत्तर प्रदेश जनपद जालौन के द्वारा पी य किसान संतृप्ति करण शिविर ला अयोजम किया गया जिसमें भूलेख अंकन आधार सीडिंग एन पी सी आई आधार लिंक और ई के वाई सी जैसी समस्याओं का समाधान शिविर में किया गया जिससे किसानों को निर्वाद रूप से किसान सम्मान निधि मिलती रहे इस दौरान टी ए सी बिनोद भारती ए टी एम गौरव अभिनेन्द्र उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?