अज्ञात कारणों के चलते महिला ने लगाई फांसी, घर में फैला मातम

कोंच(जालौन)- ग्राम सतोह में 30 वर्षीय महिला अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्राम सतोह निबासी 30 वर्षीय महिला ने उस समय घर के कमरे की छत के कुन्दे में रस्सी डालकर आत्महत्या कर ली जब घर के सभी सदस्य घर से बाहर गए हुए थे परिजन जब घर में आये तब तक रस्सी से लटक रही महिला मर चुकी थी बताया जा रहा है कि महिला का मायका ग्राम बिलाया में है मृतिका का विवाह 8 वर्ष पूर्व ग्राम सतोह निबासी भगवान सिंह के साथ हुआ था मृतका के दो छोटे छोटे बच्चे एक लड़का और एक लड़की है घटना के समय उसने बच्चों को घर से बाहर भेज दिया था उसका पति मजदूरी करने के लिए सुबह ही घर से बाहर चला गया था सीओ उमेश पांडेय ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
What's Your Reaction?






