बैंक के बड़े बकाएदारों से वसूली तेज करने की बनी रणनीति

Nov 1, 2023 - 07:41
 0  147
बैंक के बड़े बकाएदारों से वसूली तेज करने की बनी रणनीति

व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

कालपी जालौन मंगलवार को तहसीलदार ने इंडियन बैक के प्रबन्धको के साथ बैठक की जिसमे उन्होने बकाया बसूली को लेकर चर्चा कर बसूली की रणनीति बनाई। 

राजस्व बसूली को लेकर प्रशासन वेहद सख्त है किसी भी बडे बकायेदार को नही बख्शा जा रहा है और इसी के चलते मंगलवार को तहसीलदार शेर बहादुर सिंह ने इंडियन बैक के प्रबन्धक अभिनव वाजपेई मण्डी शाखा, शिवदयाल मुख्य शाखा के अलावा अभिषेक मिश्रा प्रबन्धक कदौरा तथा आफाक करीम मैनेजर इंडियन बैंक इटौरा के साथ बैठक की जिसमे तहसीलदार ने इन बैँको के बकायेदारो की जानकारी ली और कहा कि सँग्रह अमीनो के साथ बैंक अधिकारियो को भी वसूली में सहयोग करना होगा। तहसीलदार के मुताबिक इन चारो शाखाओ द्वारा लगभग साढे तीन सौ आर सी जारी की गई है जिसकी बसूली आसान कार्य नही है। उन्होने बताया कि बसूली वेहद सख्ती से की जायेगी इसलिए बकायेदार सरकारी धन को समय से जमा कर दे अन्यथा की स्थित मे जमीन की नीलामी के जरिये बसूली की जायेगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow