बैंक के बड़े बकाएदारों से वसूली तेज करने की बनी रणनीति

व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
कालपी जालौन मंगलवार को तहसीलदार ने इंडियन बैक के प्रबन्धको के साथ बैठक की जिसमे उन्होने बकाया बसूली को लेकर चर्चा कर बसूली की रणनीति बनाई।
राजस्व बसूली को लेकर प्रशासन वेहद सख्त है किसी भी बडे बकायेदार को नही बख्शा जा रहा है और इसी के चलते मंगलवार को तहसीलदार शेर बहादुर सिंह ने इंडियन बैक के प्रबन्धक अभिनव वाजपेई मण्डी शाखा, शिवदयाल मुख्य शाखा के अलावा अभिषेक मिश्रा प्रबन्धक कदौरा तथा आफाक करीम मैनेजर इंडियन बैंक इटौरा के साथ बैठक की जिसमे तहसीलदार ने इन बैँको के बकायेदारो की जानकारी ली और कहा कि सँग्रह अमीनो के साथ बैंक अधिकारियो को भी वसूली में सहयोग करना होगा। तहसीलदार के मुताबिक इन चारो शाखाओ द्वारा लगभग साढे तीन सौ आर सी जारी की गई है जिसकी बसूली आसान कार्य नही है। उन्होने बताया कि बसूली वेहद सख्ती से की जायेगी इसलिए बकायेदार सरकारी धन को समय से जमा कर दे अन्यथा की स्थित मे जमीन की नीलामी के जरिये बसूली की जायेगी
What's Your Reaction?






