दो पालियों में 1 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे,191 ने लिया हिस्सा

Jan 24, 2024 - 18:42
 0  64
दो पालियों में 1 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे,191 ने लिया हिस्सा

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन)। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय स्तरीय परीक्षाये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कालपी कालेज कालपी परीक्षा केंद्र में वुधवार को दो पालियों में आयोजित परीक्षा में 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 

वुधवार को महाविद्यालय में नकलविहीन तथा शान्ति पूर्वक परीक्षाओं को निपटाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पहली पाली सुबह साढ़े आठ बजे से 10.30 बजे तक आयोजित हुई।बीएससी एग्रीकल्चर, एमएससी एग्रीकल्चर ऑनर्स की परीक्षा प्रारंभ हुई है। जिससे 28 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया।शाम की मीटिंग में 180 परीक्षार्थियों में से 167 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। जिससे 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। स्टेटिक मजिस्ट्रेट के तौर पर लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता वृजेन्द सिंह ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में शासन के निर्देशानुसार सहायक केंद्राध्यक्ष डॉ. सुधा गुप्ता, डॉ. डीपी सिंह, डॉ. सोमचंद चौहान की चाक चौबंद व्यवस्था में संपन्न कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि छात्राओं को संघन चेकिंग के साथ प्रवेश पत्र होने पर ही केंद्र में प्रवेश दिया गया। नकल विहीन परीक्षा कराने कराने के लिए आंतरिक उड़ाका दल के द्वारा नकल सामग्री किसी छात्र के पास ना हो तथा मोबाइल को भी प्रतिबंधित कर जांच की गई। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow