बिना रेलिंग की पुलिया दे रही हादसों को दावत, जिम्मेदार मौन
कोंच (जालौन) नगर के गांधी नगर में मलंगा नाले पर बने पुल के दोनो तरफ लोहे की रेलिंग लगाई गई थी ताकि किसी भी अप्रिय दुर्घटना होने से बचाया जा सके लेकिन अब इस पुल की टूटी रेलिंग हादसों को खुला निमंत्रण दे रही है अनदेखी से कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है जबकि पुल के दूसरी ओर बड़ी आबादी वाला क्षेत्र है दिनभर राहगीरों को व वाहनों का आना जाना बना रहता है इस पुल की टूटी रेलिंग से हर समय भय बना रहता है कही कोई वाहन या जानवर गिर जाय वही रहने वाले स्थानीय लोगो का कहना है कई बार पालिका को सूचित किया पर अभी तक कोई सुनवाई नही हुई अभी दो दिन पहले एक गाय मलंगा में गिर गई जिसे बड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका अगर रात में कोई जानवर या इंसान नाला में गिर जाय तो उसका तो भगवान ही मालिक है यदि पुल के दोनो और जल्द ही रेलिंग नही लगती तो दुर्घटना को नकारा नहीं जा सकता। वही वार्ड नंबर 1 पालिका सभासद महेंद्र कुशवाहा ने बताया की पालिका की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव दिया था जो की प्रताव पास भी हो चुका हैऔर टेंडर भी प्रक्रिया में है और जल्द से जल्द इस रेलिंग का निर्माण किया जाएगा
What's Your Reaction?