बिधुत लाइन से सटे पेड़ों को कटवाने के लिए एस डी एम को दिया पत्र

कोंच (जालौन) रोड किनारे बिधुत लाइन से सटे हुए सूखे पेड़ खड़े हैं जो कभी भी गिर सकते हैं इनके कारण कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है
मामला मुहल्ला डाढी रोड़ का है जहां पर बिधुत लाइन से सटे हुए शीशम के कुछ सूखे पेड़ गिरने की हालत में खड़े हैं जिनके गिरने से कभी भी कोई हादसा घटित हो सकता है जिनकी शिकायत बिधुत बिभाग एवं एस डी एम से की लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ जबकि बिधुत लाइन से कई घटनाएं घटित हो चुकी है फिर भी बिधुत बिभाग कुम्भकर्णीय नींद सो रहा है उक्त के सम्बन्ध में वार संघ के बरिष्ठ उपाध्यक्ष रामहरि कुशवाहा ने दिन शुक्रवार को पुनः उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए समस्या के समाधान की मांग की है।
What's Your Reaction?






