व्यापारी सम्मान की रक्षा के लिए होगा व्यापारी सेना का गठन , दर्जनों व्यापारीयों नें ली उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की सदस्यता
वीरेंद्र सिंह सेंगर
इटावा। होटल शुभम में व्यापार मंडल की एक बैठक जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित की अध्यक्षता में हुई, बैठक में व्यापारी समस्यायों पर चर्चा हुई तथा दर्जनों व्यापारियों नें सगंठन की सदस्यता ली,मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान नें कहा कि प्रदेश अध्यक्ष श्री लोकेश अग्रवाल के निर्देश पर व्यापारी सेना के गठन की तैयारियां चल रही हैं उन्होंने कहा कि त्यौहारों पर सैम्पलिंग के नाम पर फूड विभाग व्यापारी उत्पीड़न कर अवैध वसूली की नियत से छापेमारी की कार्यवाही कर रहा है। फूड एक्ट की विसंगतियों पर बोलते हुए कहा की खाने-पीने के सभी सामान खेत से निकलकर आते हैं। खेती में डलने वाली रसायनिक खाद व कीटनाशक के मानक तय नहीं है सिंचाई में इस्तेमाल आने वाले भूगर्भ जल मैं भी भारी केमिकल इंबैलेंस है। सभी खाद पदार्थ फल सब्जी अनाज दाल मसाले आदि कृषि उपज पैदा करते समय खेती में अंधाधुंध कीटनाशक व रासायनिक खादों के इस्तेमाल होने के कारण प्राकृतिक रूप से अनेकों केमिकल अनियमितता होने वाली उपज में उत्पन्न हो चुकी है, जिससे खाद पदार्थों के मानक बदल गए हैं तब कृषि उपज से खाद्य पदार्थ बनाने वाला व्यापारी किस प्रकार दोषी हो सकता है। यह सोचने का विषय है, जब तक खेत में इस्तेमाल की जाने वाली रासायनिक खाद व कीटनाशक के मानक तय ना किए जाएं जब तक व्यापारियों के खाद्य पदार्थों की सेंपलिंग बंद की जाए।
जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित नें कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग 24 घंटे 365 दिन चालू व रिटेल का बाजार बंद, यह दो तरह की व्यवस्था बिल्कुल गलत है। साप्ताहिक बंदी यदि आवश्यक है, तो सभी बंद होने चाहिए अन्यथा रिटेल की दुकानों पर भी कोई पाबंदी नहीं होनी चाहिये
इस अवसर पर इरसाद मेव को जिला उपाध्यक्ष,सुशील महेश्वरी को संरक्षक, सचिन कठेरिया सभासद को उपाध्यक्ष, सफीक अहमद को उपाध्यक्ष,फैजान अहमद खां,अमित यादव, फुरकान खान,असफाक,सुहेल अहमद,कामरान अहमद खां,मोनू, अदनान,नदीम मेव,जुगनू मेव,यासिर रियाज, गोलू, एतिसिआम,शोयब आदि को जिला एंव युवा इकाई का पदाधिकारी बनाया गया, इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश प्रधान,महिला प्रदेश मंत्री सुशीला राजवत, जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, जिलाउपाध्यक्ष हाजी शेख आफताब, अशोक जाटव, पावेन्द शर्मा,युवा जिलाध्यक्ष रियाज अब्बासी, महिला जिलाध्यक्ष अर्चना कुशवाहा, उघोग मंच के जिलाध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, युवा महामंत्री अजीत कुमार जैनिथ,सिकन्दर वारसी, धर्मेंद्र यादव, महिला जिला- महामंत्री सीमा श्रीवास्तव,महिला उपाध्यक्ष उर्मिला भदौरिया, बर्षा दुबे,अर्चना अग्रवाल, सुचि पांडे ,अली फैय्याज आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?