मुख्तार अंसारी की मौत पर गहराई सियासत, रामगोपाल यादव ने ट्विटर पर उठाए सवाल बताया चिंताजनक

वीरेंद्र सिंह सेंगर
इटावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मुख्तार अंसारी की मौत पर सवाल उठाए हैं।
रामगोपाल यादव ने मुख्तार अंसारी की मौत चिंताजनक बताई और इसकी न्यायिक जांच की मांग की है उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी की जिन परिस्थितियों में मृत्यु हुई वह अत्यधिक चिंताजनक है जबकि उन्होंने न्यायालय में अर्ज़ी देकर पहले ही ज़हर के द्वारा अपनी हत्या की आशंका व्यक्त की थी। मौजूदा व्यवस्था में न जेल में कोई सुरक्षित, न पुलिस कस्टडी में और न अपने घर में, प्रशासनिक आतंक का माहौल पैदा करके लोगों को मुँह बंद रखने को विवश किया जा रहा है। क्या मुख़्तार अंसारी द्वारा न्यायालय में दी गयी अर्ज़ी के आधार पर कोई न्यायिक जाँच के आदेश करेगी यूपी सरकार ?
What's Your Reaction?






