आगामी 9 दिसंबर 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन

Nov 22, 2023 - 17:50
 0  63
आगामी 9 दिसंबर 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

 उरई जालौन मा० उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 09 दिसम्बर 2023 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश श्री लल्लू सिंह के कुशल-मार्गदर्शन में जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य एवं भारत दूर संचार निगम के नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक जिला दीवानी न्यायालय परिसर में सम्पन्न हुयी जिसमे उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में सचिव/अपर जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री महेन्द्र कुमार रावत नेउपस्थित अधिकारियों से कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आगामी दिनांक 09.12.2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय उरई एवं बाह्य स्थित न्यायालयों में किया जाना है। इसमें राजस्व विधि, स्टाम्प अधि०, जल संस्थान, विद्युत, श्रम, मोटर वाहन अधि०, पुलिस चालानी, शमनीय आपराधिक वाद, प्रकीर्ण वाद, वन अधि०, जिला पंचायत व नगर पालिका से सम्बन्धित परिवाद / सिविल वाद आदि विभिन्न प्रकृति के अधिकाधिक मुकदमों / मामलों को नियत तथा निस्तारित किया जाना है। इस सम्बन्ध में समस्त विभागों के परिणामोन्मुखी व सार्थक प्रयासों की आवश्यकता है। इस पर उपस्थित समस्त अधिकारियों द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया। उन्होंने जिला प्रशासन के नोडल अधिकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट (एफ०आर०) संजय कुमार से अपेक्षा की कि वे विभिन्न उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालयों में लम्बित दाण्डिक प्रकीर्ण वादों को चिन्हित कराकर अतिशीघ्र इनकी सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध करायें और अपने विभाग से सम्बन्धित मामलों में तत्परता से पैरवी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस विभाग के प्रतिनिधि पुलिस क्षेत्राधिकारी डा० देवेन्द्र कुमार से कहा कि वह अपने स्तर से सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षों को इस आशय का निर्देश निर्गत करें कि वे विभिन्न न्यायालयों से निर्गत सम्मन / नोटिसों का तामीला शत् प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें, क्यों कि यह तथ्य संज्ञान में आया है कि कतिपय थानों से सम्मन / नोटिसों का तामीला सही ढंग से नहीं कराया जाता है, इस सम्बन्ध में ढिलाई न बरती जाये। उन्होंने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० एस०डी० चौधरी से अपेक्षा की कि वह आशा बहुओं की होने वाली नियमित बैठकों में राष्ट्रीय लोकअदालत के आयोजन का प्रचार कराये जाने हेतु उन्हें निर्देशित करें तथा चिकित्सा विभाग से सम्बन्धित लम्बित तथा प्री लिटिगेशन वादों की नियत वादों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उरई को शीघ्रातिशीघ्र प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्भागीय परिवहन अधिकारी विनय कुमार पाण्डेय और जे०ए०ओ० टेलीफोन ए०के० सिंह से ऐसे मामलों को चिन्हित करने व आवयश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने को कहा जो लोकअदालत में निस्तारित कराये जा सकें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow